गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। विधायक ने दावा किया है कि गाजियाबाद में दो-दो लाख रुपये में पुलिस चौकियां बेची जा रही हैं।
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि लोनी की टूटी सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने के दौरान वह लोनी तिराहे पर घंटों जाम में फंसे रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि मौके पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। जब एक पुलिसकर्मी पहुंचा, तो विधायक ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अगर जनता और विधायक को ही जाम खुलवाना है, तो पुलिस का क्या काम है?
गुस्साए विधायक समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे और जाम खुलवाया। इसके बाद वह एसीपी लोनी के कार्यालय पहुंचे, जहां एसीपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में व्यस्त थे। इस बात से विधायक और भी भड़क गए। उन्होंने अधिकारी को फोन पर फटकार लगाई और कहा कि अधिकारी हमेशा मीटिंग और वीसी का बहाना बनाकर जनता और जनप्रतिनिधियों को टालते हैं।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गाजियाबाद में पदों की नीलामी हो रही है। दो-दो लाख रुपये में चौकियां बेची जा रही हैं और पैसे लेकर नए लड़कों की तैनाती की जा रही है। अनुभवी पुलिस सब-इंस्पेक्टरों की तैनाती नहीं की जा रही है, और यह सारा खेल वरिष्ठ अधिकारियों की जानकारी में चल रहा है।
विधायक ने दावा किया कि उनके पास पैसे लेकर चौकियां देने के खेल की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग है, जो उन्होंने कुछ नए चौकी प्रभारियों से बातचीत के दौरान रिकॉर्ड की थी। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि जांच करा लो, सबके चेहरे बेनकाब हो जाएंगे।
गुर्जर का आरोप है कि गाजियाबाद के आला पुलिस अधिकारी न तो जनता की सुनते हैं और न ही जनप्रतिनिधियों की। उन्होंने कहा कि यहां सीपी, एसीपी या कोई भी बड़ा अधिकारी, किसी को भी फील्ड की परवाह नहीं है। वे कुर्सियों पर बैठकर वीसी करने में व्यस्त हैं।
आक्रोशित विधायक ने चेतावनी दी कि अगर हालात ऐसे ही रहे और चौकियों की इस खरीद-फरोख्त पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह इस मामले पर सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करेंगे। विधायक के ये बयान गंभीर रूप ले सकते हैं।
*#गाजियाबाद की लोनी से MLA नंद किशोर गुर्जर फिर से गुस्से में है, उनका आरोप है कि 20 से 22 साल में नए लड़को (दरोगा) को पैसे लेकर चौकी इंचार्ज बनाया जा रहा है,अनुभवी पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में पड़े हैं। ये लोग जनप्रतिनिधियों से सही व्यवहार नहीं करते । मैं CM के यहां धरने पर बैठूंगा pic.twitter.com/LjWATMTABG
— Harish Sharma (@Sharma39Harish) September 13, 2025
IND vs PAK: राष्ट्रगान के दौरान बजा जलेबी बेबी , पाकिस्तान हुआ शर्मसार
15 वर्षीय गायक पर आया सलमान खान का दिल, कहा - प्रोत्साहित करो, शोषण नहीं!
नन्हे सूअर ने चीतों को डराया, जान बचाकर भागे शिकारी!
एशिया कप फाइनल का रोमांच भारत में टीवी पर नहीं, यहां देखें Live!
ब्रिटेन में एंटी-इमिग्रेशन रैली: प्रधानमंत्री स्टार्मर ने कहा, कट्टरपंथियों के सामने कभी नहीं झुकेगा देश
यूनाइट द किंगडम रैली में हिंसा, पुलिस पर बोतलें और फ्लेयर्स फेंके गए, कई अधिकारी घायल
एनिमल लवर्स पर पीएम मोदी का तंज: वो लोग गाय को जानवर नहीं मानते!
भारत-पाक मुकाबले में काली पट्टी? टीम इंडिया कर सकती है प्रतीकात्मक विरोध !
कर्नाटक में धर्मांतरण पर घमासान: क्या इस्लाम पर सवाल उठाने की हिम्मत है, बीजेपी का सिद्धारमैया से सवाल
मजबूरी में खेल रहे भारतीय खिलाड़ी, कोई पाकिस्तान से एशिया कप में नहीं खेलना चाहता : सुरेश रैना का बड़ा खुलासा