एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर पूरे देश में अलग-अलग राय है। कई लोगों का मानना है कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए था।
पहलगाम हमले के पीड़ितों के परिवारों ने भी विरोध जताया और कहा कि उनके जख्म अभी भी ताजे हैं। इस बीच, वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में सुरेश रैना, हरभजन सिंह, शिखर धवन, युवराज सिंह, इरफान पठान और युसूफ पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम वैसा क्यों नहीं कर रही।
दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में WCL में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस के साथ मैच खेलने से इनकार कर दिया था।
सुरेश रैना ने बताया कि भारतीय टीम को सरकार की मंजूरी मिली हुई है। BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने भी कहा है कि दोनों देशों के बीच सिर्फ मल्टीनेशन टूर्नामेंट में ही मुकाबला होगा, बाइलेटरल सीरीज नहीं होगी।
रैना ने कहा कि WCL एक प्राइवेट सीरीज थी, जिसमें BCCI के अंडर में न आने वाले सीनियर प्लेयर्स खेल रहे थे। इसलिए उनकी टीम के सभी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलने का निर्णय लिया।
उन्होंने आगे कहा कि एशिया कप एक मल्टीनेशनल टूर्नामेंट है, जो ACC (एशियन क्रिकेट काउंसिल) के अंडर आता है। इसलिए भारतीय टीम इसमें खेल रही है। रैना ने यह भी याद दिलाया कि ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) इवेंट में ही भारत और पाकिस्तान पिछले कुछ सालों से भिड़ रहे हैं।
रैना ने कहा कि अगर एशिया कप में टीम इंडिया के खिलाड़ियों से पर्सनली पूछा जाता तो कोई भी एशिया कप में नहीं खेलता। यह एक तरह से मजबूरी है क्योंकि BCCI ने इसकी मंजूरी दे दी है और यह ACC का टूर्नामेंट है।
रैना ने दुख जताया कि भारत पाकिस्तान के साथ खेल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सूर्या की कप्तानी में एशिया कप खेल रही भारतीय टीम के किसी भी खिलाड़ी से पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर उसकी निजी राय पूछी जाती तो वह मना ही करता।
सुरेश रैना के इस खुलासे से यह बात साफ हो गई है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर पाकिस्तान के साथ खेलने को तैयार नहीं हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान हेड-टू-हेड (टी20)
भारत बनाम पाकिस्तान हेड-टू-हेड (टी20) एशिया कप
भारत बनाम पाकिस्तान हेड-टू-हेड @दुबई
All Set & Raring To Go 👍 💪
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
It s Match No. 2️⃣ for #TeamIndia 🇮🇳 in #AsiaCup2025 pic.twitter.com/vKUgTJ1HAD
IND vs PAK: स्टेडियम में पटाखे और झंडे ले जाना पड़ेगा भारी, हो सकती है जेल और जुर्माना
मणिपुर दौरे पर पीएम मोदी: शरद पवार ने कहा, अच्छा है कि वो वहां गए
ऑस्ट्रेलिया ने जिसे दूध में मक्खी की तरह निकाला, उसी क्रिस लिन ने मचाया कोहराम!
पीएम मोदी करेंगे जुमले की बारिश , विकास नहीं: तेजस्वी यादव का बिहार दौरे पर हमला
हरमनप्रीत कौर का स्पेशल 150 : एक और मील का पत्थर
भारतीय रेसिंग की सनसनी: 10 वर्षीय अतीका मीर ने MiniMax रेस में रचा इतिहास!
महामुकाबले के लिए टीम इंडिया तैयार, पाकिस्तान से भिड़ने को बेताब!
कतर पर इजराइल के हमले का मोसाद ने किया था विरोध, हमास को लेकर क्या बोली खुफिया एजेंसी?
दिल्ली में हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, सप्लायर समेत 4 गिरफ्तार!
एशिया कप: श्रीलंका ने बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में छह विकेट से हराया