भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में होने वाले महामुकाबले से पहले, टीम इंडिया के सहायक कोच रयान टेन डोशैट ने गौतम गंभीर के संदेश का खुलासा किया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर मैच के बहिष्कार की मांग उठ रही है।
हालांकि, केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत, पाकिस्तान के खिलाफ केवल बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में ही खेलेगा। इसी वजह से एशिया कप में यह मैच हो रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रयान टेन डोशैट ने बताया कि मुख्य कोच गौतम गंभीर ने टीम को मैच पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा, हमें पता है कि घर पर कैसी भावनाएं हैं। गौतम गंभीर का संदेश यही है कि हमें पेशेवर बने रहना है और भावनाओं को अलग रखना है। हमारे सामने जो खेल है, उस पर ध्यान केंद्रित करना है।
टेन डोशैट ने आगे कहा, हर किसी की राय अलग होगी, लेकिन टीम का ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर है। यह एक संवेदनशील मामला है। एशिया कप काफी समय से चर्चा का विषय था। एक समय हमने सोचा था कि हम शायद नहीं आएंगे। अब हम यहां हैं और खिलाड़ियों को भावनाओं को अलग रखकर अपना काम करना होगा।
टेन डोशैट ने यह भी स्पष्ट किया कि टीम इंडिया बीसीसीआई और सरकार के निर्देशों का पालन कर रही है।
उन्होंने कहा, आप इस बात पर बहस कर सकते हैं कि खेल और राजनीति को अलग रखना चाहिए। सभी की राय अलग-अलग हो सकती है। अभी हम बीसीसीआई और सरकार की बात मान रहे हैं। उम्मीद है कि हम जैसा खेलेंगे, वह यह दिखा पाएगा कि हम देश के बारे में कैसा महसूस करते हैं।
गौरतलब है कि टीम इंडिया का हेड कोच बनने से पहले, गौतम गंभीर ने एक इंटरव्यू में भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों का विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि जब तक सीमा पर आतंकवाद नहीं रुकता, तब तक दोनों देशों के बीच कुछ नहीं होना चाहिए। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि यह सरकार का फैसला होगा।
Gautam Gambhir tells Team India: Focus on cricket, stay professional amid boycott calls before Pak clash. Ignore what’s beyond control, play for the country. #AsiaCup2025 #INDvsPAK pic.twitter.com/PxfULokDns
— RB. (@rahul4bisht) September 14, 2025
बेसबॉल से सरेआम हमला: खम्हारडीह थाने के सामने आपसी रंजिश बनी वजह
लंदन में प्रवासियों के खिलाफ विशाल प्रदर्शन, डेढ़ लाख लोगों ने लगाए नारे
विशालकाय अजगर ने हिरण को जकड़ा, निगलने ही वाला था कि वन विभाग ने बिगाड़ा खेल!
एशिया कप 2025: क्या शुभमन गिल 9 बल्लों से रचेंगे इतिहास?
कबाड़ बताकर निजी स्कूलों को बेचे टेबल-कुर्सी, परिजनों का हंगामा
मैं शिव भक्त हूं, सारा जहर निगल लेता हूं : असम में पीएम मोदी का कांग्रेस पर तीखा हमला
पीएम मोदी ने असम में खोला बांस से इथेनॉल बनाने का प्लांट, 50,000 से ज्यादा लोगों को होगा फायदा
भारत-पाक मैच: मेरठ में टीवी तोड़ा, लखनऊ में पुतला लेकर भागा दरोगा!
रामभद्राचार्य के मिनी पाकिस्तान वाले बयान पर नेहा सिंह राठौर ने उठाए सवाल
मिराई का बॉक्स ऑफिस पर धमाका: दूसरे दिन भी जारी सफलता का सिलसिला