भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के मैच को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. कई विपक्षी पार्टियां और पहलगाम हमले के पीड़ित परिवार इस मैच का विरोध कर रहे हैं. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
ओवैसी ने आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या फिर से 6 दिसंबर दोहराया जाएगा? उन्होंने सवाल उठाया कि मोहन भागवत अगर कह रहे हैं कि काशी और मथुरा को लेकर आरएसएस कुछ नहीं करेगा, लेकिन उनके लोग तो जा सकते हैं, तो फिर प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट क्यों बनाया गया? क्या यह एक धमकी है? क्या वे कह रहे हैं कि 6 दिसंबर की घटना फिर से दोहराई जाएगी?
ओवैसी ने बीजेपी पर एनसीईआरटी के सिलेबस में बदलाव करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को विभाजन का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, जबकि विभाजन के असली जिम्मेदार सावरकर और माउंटबेटन थे.
ओवैसी ने असम में 3000 घरों को तोड़े जाने और उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही घटनाओं पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि ये 1947 नहीं, 2025 है. उन्होंने लोगों से अपनी ताकत पहचानने और लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्वान किया.
ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर चीन के मुद्दे पर चुप रहने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चीन ने भारत की 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर रखा है और पाकिस्तान का साथ दे रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री ने इस पर कुछ नहीं कहा.
पाकिस्तान द्वारा पहलगाम में किए गए हमले का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा कि सरकार पीड़ितों की परवाह नहीं कर रही है, बल्कि क्रिकेट के पैसे पर ध्यान दे रही है. उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार के लिए 26 नागरिकों की जान से ज्यादा क्रिकेट का पैसा महत्वपूर्ण है?
ओवैसी ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच हो रहा है, जबकि पाकिस्तान हमेशा से एक फेल्ड स्टेट रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब भारत पानी रोक सकता है, तो मैच क्यों हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस मरने वालों को नहीं देख रहे हैं, बल्कि पैसे पर ध्यान दे रहे हैं.
*#WATCH | Hyderabad, Telangana: AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, This BJP has changed the NCERT syllabus, held Muslims responsible for the partition, we are not responsible for the partition... Savarkar was the first to raise the slogan of partition, Mountbatten is responsible… pic.twitter.com/ipplPV9rCA
— ANI (@ANI) September 13, 2025
कतर पर इजराइल के हमले का मोसाद ने किया था विरोध, हमास को लेकर क्या बोली खुफिया एजेंसी?
गलवान की शूटिंग के बीच सलमान खान ने लद्दाख के उपराज्यपाल से की मुलाकात, मिला अनमोल उपहार
रायपुर में गैंगवार: दहशत फैलाने वाले 5 युवक गिरफ्तार; पुलिस ने निकाला जुलूस, लगवाए नारे
जनसुराज से मोहभंग? रैली में कुर्सी फेंककर भागे मनीष कश्यप, वीडियो वायरल!
बाहरी लोगों पर गुस्सा, मगर इंडियन फूड पर दिल हार गए प्रदर्शनकारी, लंदन में वायरल वीडियो!
क्या उत्तर प्रदेश में पुलिस चौकियां नीलाम हो रही हैं? भाजपा विधायक ने दी मुख्यमंत्री कार्यालय पर धरने की चेतावनी
मणिपुर दौरे पर पीएम मोदी: शरद पवार ने कहा, अच्छा है कि वो वहां गए
नवरात्रि 2025: इन मनमोहक मेहंदी डिजाइनों से सजाएं अपने हाथ
मुझे मेरा भाई दो, फिर मैच खेलना : पहलगाम हमले के पीड़ित परिवार का दर्द
IND vs PAK: गिल का पाक डेब्यू खास, अभिषेक शर्मा के पिता से लिया आशीर्वाद