पीएम मोदी का पूर्वोत्तर दौरा: मिजोरम, मणिपुर और असम में विकास परियोजनाओं की सौगात
News Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से पूर्वोत्तर राज्यों असम, मणिपुर और मिजोरम के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वे विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

सबसे पहले प्रधानमंत्री मिजोरम की राजधानी आइजोल पहुंचेंगे। यहां वे 51.38 किलोमीटर लंबे बैराबी-सैरांग रेल प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना के साथ ही आइजोल, पूर्वोत्तर का चौथा राजधानी शहर बन जाएगा जो रेल मार्ग से जुड़ेगा। इससे पहले गुवाहाटी, अगरतला और ईटानगर रेल मार्ग से जुड़ चुके हैं।

आइजोल को दिल्ली, गुवाहाटी और कोलकाता से जोड़ने वाली तीन नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी। इनमें सैरांग-आनंद विहार (दिल्ली) राजधानी एक्सप्रेस (साप्ताहिक), कोलकाता-सैरांग-कोलकाता एक्सप्रेस (सप्ताह में तीन दिन) और गुवाहाटी-सैरांग-गुवाहाटी एक्सप्रेस (दैनिक) शामिल हैं।

मिजोरम में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एच. लालेंगमाविया ने बताया कि प्रधानमंत्री रेलवे प्रोजेक्ट के अलावा कुछ अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

आइजोल से प्रधानमंत्री मणिपुर के लिए उड़ान भरेंगे। मई 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद यह उनकी पहली मणिपुर यात्रा होगी। वे चुराचांदपुर और इंफाल में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और 8,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का अनावरण करेंगे।

चुराचांदपुर के पीस ग्राउंड से, जहां कुकी-जो जनजातियां बहुसंख्यक हैं, प्रधानमंत्री 7,300 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इम्फाल के ऐतिहासिक कांगला किले में आयोजित एक जनसभा में वे 1,200 करोड़ रुपये की विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

मणिपुर में फरवरी 2024 से राष्ट्रपति शासन लागू है, जहां मैतेई और कुकी-जो समुदायों के बीच हिंसा के कारण स्थिति तनावपूर्ण है।

मणिपुर के बाद प्रधानमंत्री मोदी असम जाएंगे। 13 और 14 सितंबर को वे गुवाहाटी में रहेंगे, जहां वे भारत रत्न भूपेन हजारिका की जन्मशताब्दी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

रविवार (14 सितंबर) को प्रधानमंत्री असम के विभिन्न स्थानों पर 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। दरांग जिले में वे दरांग मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ एक नर्सिंग और एक जीएनएम स्कूल की आधारशिला रखेंगे। इन स्वास्थ्य सेवा परियोजनाओं पर कुल मिलाकर 567 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसके अलावा, 7,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नारेंगी- कुरुवा पुल और गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना की आधारशिला भी रखी जाएगी।

गुवाहाटी से प्रधानमंत्री गोलाघाट जिले के नुमालीगढ़ रिफाइनरी जाएंगे। यहां वे 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने बांस आधारित इथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन करेंगे और 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पेट्रो फ्लूडाइज्ड कैटालिटिक क्रैकर यूनिट की आधारशिला रखेंगे।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

सबको नानी याद दिला देंगे! : ओमान पर जीत के बाद आगा का बड़ा बयान, भारत को भी नहीं समझा खास

Story 1

ज्ञान मत दो, तुमने भी बम बरसाए : इजरायल ने फ्रांस और ब्रिटेन को सुनाई खरी-खरी

Story 1

Asia Cup 2025: ये तो DRS की भी भयंकर ​बेइज्जती है, पाकिस्तानी बल्लेबाज की हरकत आप भी देखिए

Story 1

Nothing Ear 3 का पूरा डिजाइन सामने, मिलेगा खास Talk बटन

Story 1

जहां पीएम का कार्यक्रम, वहीं कांग्रेस की हुंकार: मणिपुर पर सियासी आर-पार!

Story 1

बर्फ की चादर टूटने के डर से रेंगते हुए चला भालू, लोगों ने कहा - हमसे ज़्यादा समझदार

Story 1

चना-मुर्रा की मिठास संग स्मृतियों का स्मरण

Story 1

शाहिद अफरीदी का विवादित बयान: इरफ़ान पठान पर साधा निशाना, लगाए गंभीर आरोप

Story 1

पीएम मोदी का पूर्वोत्तर दौरा: मिजोरम, मणिपुर और असम में विकास परियोजनाओं की सौगात

Story 1

व्यापार के लिए देशभक्ति की कोई कद्र नहीं: भारत-पाक मैच पर उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर निशाना