दुबई: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का बहुप्रतीक्षित मुकाबला रविवार को दुबई में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने विवादास्पद बयान देकर माहौल गर्म कर दिया है।
अफरीदी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) विवाद की याद दिलाते हुए भारतीय खिलाड़ियों पर निशाना साधा। गौरतलब है कि डब्ल्यूसीएल में भारत ने दो बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था।
अफरीदी ने समा टीवी से बातचीत में कहा कि क्रिकेट हमेशा दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहतर बनाने में मदद करता है। उन्होंने इंग्लैंड में डब्ल्यूसीएल के लिए टिकट खरीदने वाले दर्शकों और अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों का हवाला देते हुए भारत के खेलने से इनकार करने पर हैरानी जताई।
अफरीदी ने सड़े अंडे वाले अपने पुराने बयान को दोहराते हुए पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन पर तंज कसा। उन्होंने दावा किया कि जिस खिलाड़ी को उन्होंने सड़ा अंडा कहा था, उसे कप्तान युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट न करने की सलाह दी थी, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच से हटने की अनुमति दी थी।
हालांकि, अफरीदी ने खिलाड़ी का नाम नहीं लिया, लेकिन कहा कि उस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, इसलिए वह खराब अंडा है।
अफरीदी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटरों पर भी निशाना साधा, जो डब्ल्यूसीएल में इंडिया चैंपियंस स्क्वाड का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि कुछ खिलाड़ी अब भी यह साबित करने की कोशिश में जुटे हुए हैं कि वो भारतीय हैं। अफरीदी ने यह भी जानकारी दी कि वह एशिया कप में कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे।
Is Afridi talking about Irfan Pathan? pic.twitter.com/rvb40qDG7k
— Ghumman (@emclub77) September 10, 2025
फ्रांस की मस्जिदों के बाहर सूअरों के कटे सिर, धार्मिक हिंसा का खतरा बढ़ा
मौत से जूझ रही बहन से मिला भाई, बोली - तू पढ़-लिखकर बड़ा आदमी बनना!
गरियाबंद में नक्सलियों पर करारा प्रहार! 10 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा पर भारी छूट, प्रीमियम फोन अब 60,000 रुपये से कम में!
भारत-पाक मैच से पहले अफरीदी का ज़हर: पैदा होने से साबित कर रहे हिंदुस्तानी हैं
फिल साल्ट का तूफ़ान: तूफ़ानी शतक से ध्वस्त हुए रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव भी पीछे!
रायपुर में खूनी जंग: लाठी-डंडे, पत्थर और कारों से हमला, दहशत का माहौल
डोडा में तनाव जारी: धारा 163 लागू, विधायक के पिता अस्पताल में, विस्फोट से दहशत
चना-मुर्रा की मिठास संग स्मृतियों का स्मरण
जेमिनी नैनो बनाना एआई: मुफ्त में बनाएं अपने 3D मिनी-फिगरिन, इंटरनेट पर छाया नया क्रेज