दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल 11 सितंबर से बीसीसीआई सीओई ग्राउंड पर सेंट्रल जोन और साउथ जोन के बीच खेला जा रहा है। रजत पाटीदार की कप्तानी वाली सेंट्रल जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
साउथ जोन से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन सेंट्रल जोन के स्पिन गेंदबाजों के आगे बल्लेबाज टिक नहीं पाए। इस पारी के हीरो बने सारांश जैन, जिन्हें भारत का अगला रवींद्र जडेजा माना जा रहा है।
सेंट्रल जोन के दाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज सारांश जैन का प्रदर्शन शानदार रहा। मध्यप्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सारांश ने फाइनल मैच की पहली पारी में 24 ओवर में 49 रन देकर पांच विकेट झटके।
उन्होंने साउथ जोन के उप कप्तान रिकू भूई, केरल क्रिकेट लीग में जलवा बिखेरने वाले सलमान नजीर और आईपीएल स्टार सी आंद्रे सिद्धार्थ को अपनी फिरकी में फंसाया। साउथ जोन की टीम पहली पारी में सिर्फ 149 रन पर ढेर हो गई।
सेमीफाइनल में वेस्ट जोन के खिलाफ भी सारांश जैन ने पांच विकेट लिए थे। सेमीफाइनल मैच की पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट लिए थे, जबकि दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर वेस्ट जोन की कमर तोड़ दी थी।
गेंदबाजी के साथ-साथ सारांश ने बल्ले से भी कमाल दिखाया और 63 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।
32 साल के सारांश जैन मध्यप्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। 2014 में उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कदम रखा था और अब तक 43 फर्स्ट क्लास मैचों की 76 पारियों में 139 विकेट झटक चुके हैं, जिसमें 8 बार फाइव विकेट हॉल शामिल है।
सारांश ने प्रथम श्रेणी में 27.10 की औसत से 1518 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। वह भारत की इंडिया ए के लिए भी खेल चुके हैं।
अब देखना होगा कि सारांश को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा के स्थान पर मौका मिलता है या नहीं। क्या चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर उन पर दांव लगाएंगे?
फाइनल मैच में सारांश जैन के अलावा लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिनर कुमार कार्तिकेय ने 4 विकेट लिए। उन्होंने 21 ओवर में 53 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
- Five wicket haul in Semi final.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 11, 2025
- Five wicket haul in final.
SARANSH JAIN, THE HERO IN DULEEP TROPHY 2025. 😍 pic.twitter.com/UnNDfvHCGN
कश्मीर को रेलवे का तोहफा: सेबों से भरी ट्रेन अब रोजाना दौड़ेगी!
आंदोलन का चेहरा बने सुदन गुरुंग प्रेस वार्ता में भावुक, मची अफरा-तफरी
कुलदीप यादव के 52 सेकंड के वीडियो से पाकिस्तान में दहशत! क्या है इसमें ऐसा?
4 विकेट लेकर कुलदीप यादव का धमाल, अश्विन को पछाड़ा, अब ये 4 स्टार आगे!
नेपाल में GEN-Z नेताओं की प्रेस वार्ता में अफरा-तफरी, भावुक हुए सुदान गुरूंग
सूर्या के फैसले पर सवाल: क्या पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा होता?
राजस्थान को रेल मंत्री का तोहफा: दो वंदे भारत और एक ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन!
आंदोलन के नाम पर डकैती! नेपाल में GEN-Z ने मॉल लूटे, कपड़े और शराब ले उड़े
भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, मैच होने दीजिए!
पहली ही गेंद पर छक्का! अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, बने पहले भारतीय बल्लेबाज