सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 का शानदार आगाज किया है। दुबई में यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा।
कुलदीप यादव और शिवम दुबे ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया, जबकि अभिषेक शर्मा ने बल्ले से खूब रन बनाए। इन सब के बीच, सूर्यकुमार की कप्तानी लाजवाब रही। बॉलिंग चेंज और बैटिंग ऑर्डर में खुद को प्रमोट करने के उनके फैसले टीम के लिए एकदम सही साबित हुए।
टी-20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार अब तक विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी से भी बेहतर कप्तान साबित हुए हैं। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि आंकड़े बता रहे हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी। तब से, उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन किया है।
कम से कम 10 टी-20 मैचों में भारत की कप्तानी करने वाले कप्तानों में सूर्यकुमार पहले नंबर पर हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 82.6 है, जो रोहित शर्मा से भी ज्यादा है। रोहित की कप्तानी में टीम का जीत प्रतिशत 80.6 था। कोहली इस लिस्ट में तीसरे और हार्दिक पांड्या चौथे नंबर पर हैं।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक कुल 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें से टीम ने 19 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि केवल 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। सूर्यकुमार की कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में टी-20 सीरीज जीती थी। इसके अलावा, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को भी अपनी सरजमीं पर हराया था।
ओमान के बाद पाकिस्तान का सामना दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 14 सितंबर को टीम इंडिया से होगा। इस मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सुपर-4 में पहुंचना चाहेगी। टीम इंडिया यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच जीत चुकी है और फिलहाल पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है।
टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला यूएई के साथ खेला और 9 विकेट से जीत हासिल की। यूएई की पूरी टीम 57 रनों पर सिमट गई थी, जिसके बाद भारतीय टीम ने 4.1 ओवर में 1 विकेट खोकर मैच जीत लिया। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली।
फेडरेशन ऑफ इंडियन फेंटेसी स्पोर्ट्स (FIFS) ने कहा है कि वे ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 के दायरे में रहकर ही काम करेंगे और सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे।
कर्नाटक, दिल्ली और मध्य प्रदेश के हाईकोर्ट में A23 रमी, बघीरा कैरम और क्लबबूम 11 स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट ने ऑनलाइन गेमिंग बिल को चुनौती दी है। उन्होंने इस एक्ट को होल्ड पर रखने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट ने सभी हाईकोर्ट को ये याचिकाएं ट्रांसफर करने की मांग की है।
Salman Ali Agha said, It is very important to play this brand of cricket so that future generations can watch it and play the same way because other teams have already gone far ahead. pic.twitter.com/B4S9ZrfgZj
— Sheri. (@CallMeSheri1_) September 11, 2025
उत्तराखंड के अनाथ बच्चों के लिए PM मोदी का बड़ा ऐलान, 1200 करोड़ का राहत पैकेज
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन: भारत की सबसे लंबी सुरंग समय से पहले तैयार, हिमालय में TBM तकनीक का कमाल!
यूएई कोच के बदले सुर: हार के बाद बताया, दबाव में आ गई थी टीम!
शेरों के झुंड ने 30 साल से साथ रहने वाले शख्स को ज़िंदा चबा डाला!
बिल्लोरी आंखों वाला घूसखोर पुलिसवाला , दो कारों ने कुचला, दर्दनाक मौत
शिकार निगलने के बाद किंग कोबरा की अजीब हरकत, वीडियो देख दंग रह जाएंगे!
मेरठ: छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले मनचले की परिजनों ने उतारी हेकड़ी, पुलिस ने भेजा जेल
चीते की रफ्तार, बाज की नज़र: पाटीदार का अविश्वसनीय कैच वायरल!
नेपाल में जान बचाने के लिए हेलिकॉप्टर की रस्सी पर लटककर भागे मंत्री, खौफनाक वीडियो आया सामने
PM मोदी के काशी दौरे से पहले UP में सियासी भूचाल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लखनऊ में नजरबंद