एशिया कप में अफगानिस्तान का धमाका, हॉन्ग कॉन्ग को 94 रनों से रौंदा!
News Image

अबू धाबी में खेले गए एशिया कप पुरुष टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी मुकाबले में अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हॉन्ग कॉन्ग को 94 रनों से करारी शिकस्त दी। अफगानिस्तान ने इस जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है।

सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल और अजमतुल्लाह उमरजई ने बेहतरीन अर्धशतक लगाए, जिससे अफगानिस्तान मजबूत स्कोर तक पहुंच सका। सेदिकुल्लाह ने नाबाद 73 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। वहीं, उमरजई ने सिर्फ 21 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के और दो चौके शामिल थे। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 82 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

उमरजई ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की ओर से सबसे तेज 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। मोहम्मद नबी ने भी 33 रनों का योगदान दिया। अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए।

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हॉन्ग कॉन्ग की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी। टीम के बल्लेबाज लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। बाबर हयात ने 39 रनों की पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। कप्तान यासिम मुर्तजा (16) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।

हांगकांग की टीम 9 विकेट खोकर 94 रन ही बना सकी। अफगानिस्तान की ओर से गुलबदिन नायब और फजलहक फारूकी ने 2-2 विकेट लिए। अजमतुल्लाह उमरजई, कप्तान राशिद खान और नूर अहमद ने 1-1 विकेट हासिल किया।

हांगकांग की शुरुआत बेहद खराब रही। फजलहक फारूकी ने पहले ही ओवर में अंशुमन रथ (0) को आउट किया। इसके बाद जीशान अली (5) और निजाकत खान (0) भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए। पावरप्ले में हांगकांग ने 4 विकेट खोकर सिर्फ 23 रन बनाए।

राशिद खान पर बाबर हयात ने छक्का लगाया, लेकिन किंचित शाह (6) नूर अहमद की गेंद पर कैच दे बैठे। गुलबदिन नायब ने बाबर को सेदिकुल्लाह के हाथों कैच कराकर हांगकांग की उम्मीदें खत्म कर दीं।

इससे पहले अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सेदिकुल्लाह चार रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब आयुष शुक्ला की गेंद पर उनका कैच छूट गया।

रहमानुल्लाह गुरबाज (8) ने छक्का जड़ा, लेकिन अगली ही गेंद पर आउट हो गए। इब्राहिम जादरान (1) भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए। पावरप्ले में अफगानिस्तान ने 2 विकेट खोकर 41 रन बनाए।

मोहम्मद नबी ने आक्रामक रुख अपनाते हुए टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। किंचित शाह ने नबी को आउट कर सेदिकुल्लाह के साथ उनकी 51 रनों की साझेदारी को तोड़ा। अफगानिस्तान के रनों का शतक 14वें ओवर में पूरा हुआ।

सेदिकुल्लाह ने शाह की गेंद पर छक्का जड़ा, जबकि अजमतुल्लाह उमरजई ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। हांगकांग की ओर से शाह ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि शुक्ला ने भी 2 विकेट हासिल किए।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

कल बिहार में वित्त मंत्री: मखाना से लेकर GST सुधार तक, पूरा कार्यक्रम

Story 1

वायरल: भूख लगी तो सड़क पर छोटू ने खोला टिफिन, क्यूट वीडियो ने जीता दिल

Story 1

वायरल वीडियो: रील बनाते वक्त छत से गिरी लड़की, ट्रेंड हुआ अधूरा वीडियो!

Story 1

यूएई के खिलाफ एक गेंदबाज का जुआ, क्या भारत को पड़ेगा महंगा?

Story 1

उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर मुख्यमंत्री साय ने सी.पी. राधाकृष्णन को दी बधाई

Story 1

हमास के साथ शांति वार्ता से पहले, दोहा में इजरायल का एयर स्ट्राइक!

Story 1

हम वो आग हैं जो... नेपाली छात्र का जोशीला भाषण वायरल, राजनीतिक अस्थिरता पर प्रहार

Story 1

क्या नेपाल में फिर लौटेगा राजतंत्र? विशेषज्ञ की बड़ी राय

Story 1

गूगल जेमिनी का धमाका: अब विराट-रोहित के 3D फोटोज वायरल, खुद भी बनाएं!

Story 1

आउट होकर लौट रहा था बल्लेबाज, सूर्यकुमार यादव ने दिखाया दरियादिली