पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्टेटवाइड इलेक्टोरल रजिस्टर (SIR) को लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए हैं। कोलकाता में एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि केवल आधार कार्ड को पहचान पत्र मानना सही नहीं है।
ममता बनर्जी ने जोर देकर कहा कि वोटर आईडी कार्ड (EPIC) भी एक वैध पहचान पत्र है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने स्पष्ट किया कि SIR को जल्दबाजी में लागू करना लोगों के अधिकारों पर संकट ला सकता है।
ममता बनर्जी ने कहा कि आधार कार्ड को पहले ही SIR में शामिल किया जा चुका है। जिन लोगों के पास आधार कार्ड नहीं है, वे इसे बनवा सकते हैं। लेकिन केवल आधार कार्ड को ही पहचान पत्र मानना गलत होगा। वोटर कार्ड भी एक वैध पहचान पत्र है और इसे शामिल करना ज़रूरी है, उन्होंने कहा।
मुख्यमंत्री बनर्जी ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी सरकार SIR लागू करने की मौजूदा प्रक्रिया के खिलाफ है। उन्होंने कहा, हम SIR के खिलाफ हैं। तीन पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) भी यह कह चुके हैं कि SIR को पूरा करने में कम से कम 2 से 3 साल का समय लगता है। इसे जल्दबाजी में लागू करना संभव नहीं है।
ममता बनर्जी ने चेतावनी दी कि यदि इस प्रक्रिया को बिना पूरी तैयारी और व्यापक विचार-विमर्श के लागू किया गया तो लाखों लोगों की पहचान और मतदाता अधिकारों पर संकट खड़ा हो सकता है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए वोटर कार्ड जैसी अहम पहचान को दरकिनार नहीं किया जा सकता।
बिहार समेत कई राज्यों में SIR लागू करने पर चर्चा तेज है। विपक्षी दलों ने इसे जल्दबाजी का फैसला बताते हुए लोगों के अधिकारों की रक्षा की मांग की है। ममता बनर्जी के इस बयान से विपक्ष की आवाज और तेज होने की संभावना है।
*#WATCH | Kolkata | West Bengal CM Mamata Banerjee says, Voter card is an ID proof and the Aadhaar card has been included (in Bihar SIR). Those who do not have it will get it made. I feel the EPIC card should also be included (in SIR). We are against SIR and three CECs have said… pic.twitter.com/LDMfLyEMJM
— ANI (@ANI) September 9, 2025
दिल्ली: अर्बन एक्सटेंशन रोड पर टोल टैक्स से भड़के ग्रामीण, AAP ने घेरी बीजेपी
पहली मंजिल पर पूजा, नींबू पर चढ़ाने गई थार, 15 फीट नीचे गिरी!
नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता: भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन जारी की, एयर इंडिया और इंडिगो की उड़ानें रद्द
सीपी राधाकृष्णन की जीत पर जगदीप धनखड़ ने तोड़ी चुप्पी, लिखा बधाई पत्र
क्या दुर्गा पूजा में माँ दुर्गा के साथ PM मोदी की भी होगी पूजा?
बिग बॉस में हंगामा: कुनिका के तानों से तान्या के आंसू, अभिषेक की गलती से दो सदस्य नॉमिनेट!
उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर मुख्यमंत्री साय ने सी.पी. राधाकृष्णन को दी बधाई
बीच बाजार में सांड की गर्दन में फंसा नीला ड्रम, मदद करने पहुंचे लोग तो दिखा हैरान करने वाला नज़ारा
इजराइल का अप्रत्याशित हमला: दोहा में दागी मिसाइलें, हमास नेताओं को निशाना बनाया!
नेपाल में हाहाकार: वित्त मंत्री को दौड़ाकर पीटा, प्रधानमंत्री ओली का इस्तीफा!