नेपाल में सोशल मीडिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ने गंभीर रूप ले लिया है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने संसद में आग लगा दी है।
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे और देश छोड़कर भागने की अटकलें तेज हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शहर के रिहायशी इलाके से एक हेलीकॉप्टर उड़ता हुआ दिख रहा है। आशंका जताई जा रही है कि यह हेलीकॉप्टर पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का हो सकता है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओली ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा देने के बाद देश छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि वे इस्तीफे के तुरंत बाद एक प्राइवेट प्लेन से दुबई रवाना हो गए। संभावना है कि वे अपने घर से एयरपोर्ट तक इसी हेलीकॉप्टर से गए होंगे। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
केपी शर्मा ओली की सरकार गिर गई है। कैबिनेट के प्रमुख मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है और कई नेता देश छोड़ने की कोशिश में लगे हैं। यह कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री ओली इलाज का बहाना बनाकर देश से बाहर जा सकते हैं। उन्होंने पहले ही अपने उप-प्रधानमंत्री को कार्यवाहक जिम्मेदारियां सौंप दी हैं, जबकि कैबिनेट के कई अन्य मंत्री पहले ही पद छोड़ चुके हैं।
गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने एक बार फिर नेपाल की संसद भवन में घुसकर भारी तोड़फोड़ और आगजनी की। पूर्व प्रधानमंत्रियों पुष्प कमल दहल और शेर बहादुर देउबा के घरों को भी निशाना बनाया गया है। इस्तीफा दे चुके वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को सड़कों पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिग्देल ने सोमवार को हुई हिंसा के बाद सरकार को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि यदि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली इस्तीफा दे देते हैं, तो हालात सामान्य हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिग्देल ने ओली के इस्तीफे तक उन्हें एक गुप्त स्थान पर छिपाकर रखा और स्थिति को नियंत्रण में रखने की कोशिश की। सेना हालात पर नजर रखे हुए थी और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार थी।
The Nepali air force is evacuating ministers from their houses in Kathmandu. Another Indian Hegemony coming to an end in Nepal. pic.twitter.com/yAt2Ljve5m
— Sumon Kais (@sumonkais) September 9, 2025
नेपाल हिंसा: भारत की तत्परता, दूतावास की सुरक्षा बढ़ाई, नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी
बिग बॉस में हंगामा: कुनिका के तानों से तान्या के आंसू, अभिषेक की गलती से दो सदस्य नॉमिनेट!
हिमाचल और पंजाब बाढ़: पीएम मोदी ने खोला खजाना, राहत पैकेट का ऐलान!
दिल्ली में कहर: पंजाबी बस्ती में भरभराकर गिरी चार मंजिला इमारत, रेस्क्यू जारी
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री देउबा प्रदर्शनकारियों के हत्थे चढ़े, हुए लहूलुहान!
क्या संजू सैमसन को भारत की प्लेइंग-11 में मिलेगा मौका? सूर्यकुमार यादव ने दिया जवाब
पीएम मोदी का पंजाब और हिमाचल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे, 3100 करोड़ की मदद का ऐलान
एशिया कप 2025: भुवनेश्वर से कनेक्शन, भारतीय मूल का खिलाड़ी पाकिस्तानी कप्तान के साथ!
खेत में बच्चे को तसले में सुलाकर काम करती मां का वीडियो वायरल, लोग बोले - रियल नारी
भारत के दुश्मनों के लिए खतरे की घंटी! रूस से स्वदेश लौटा INS तमाल, जानिए इसकी ताकत