दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों के बाहर निकलते ही ऑटो और टैक्सी चालकों में सवारी छीनने की होड़ मच जाती है। वे यात्रियों को एसी में बिठाकर ले जाने से लेकर खिलाने-पिलाने तक के लुभावने ऑफर दे रहे हैं। इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही एक यात्री एयरपोर्ट से बाहर आता है, ऑटो और टैक्सी वाले उसे अपनी गाड़ी में बैठाने के लिए घेर लेते हैं। वे यात्री को अपनी ओर खींचते हैं और लुभावने वादे करते हैं। कोई 500 रुपये में ले जाने की बात करता है तो कोई 1000 रुपये में एसी चलाकर ले जाने की बात कहता है। यहां तक कि एक ऑटो वाला तो यात्री को रास्ते में खिलाने-पिलाने का भी ऑफर दे रहा है।
सवारी पकड़ने की इस कश्मकश में ऑटो और टैक्सी वाले आपस में भी भिड़ जाते हैं। लगभग 77 सेकंड की इस फुटेज में एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल दिखाई देता है।
इस वीडियो को @bisnujha नामक यूजर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि दिल्ली की फ्लाइट से उतरकर जैसे ही यात्री परिसर से बाहर निकले, ऑटो और टैक्सी वालों ने उन्हें इस तरह धकियाया कि वे बेचारे मुंह ताकते रह गए।
यूजर्स इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों ने एयरपोर्ट पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर सवाल उठाया है। एक यूजर ने लिखा है कि पैसेंजर बोटी है और ये लोग भूखे भेड़िए। बोटी-बोटी पर हक की लड़ाई है। एक अन्य यूजर ने कहा कि यह पूरे बिहार की कहानी है, चाहे बस स्टैंड हो, रेलवे स्टेशन हो या हवाई अड्डा, हर जगह ऑटो-टैक्सी वाले यात्रियों पर चढ़ जाते हैं। उनका कहना है कि प्रशासन पैसा लेकर सो जाता है और उन्हें केवल अवैध वसूली करना आता है।
*दरभंगा एयरपोर्ट पर दिल्ली की फ्लाइट से लैंड करने के बाद जैसे ही यात्री परिसर से बाहर निकले तो ऑटो और टैक्सी वालों ने कुछ ऐसे धकियाया कि बेचारे मुंह ताकते रह गए! किस की सुनें, कौन सी गाड़ी में जाएं? पैसेंजर को अपनी सवारी बनाने के चक्कर में ड्राइवरों ने उसके साथ धक्का मुक्की तक कर… pic.twitter.com/7OgNjvKe9x
— Bishnu K Jha (@bisnujha) September 7, 2025
तेज रफ्तार थार ने स्कूटी सवार पिता-पुत्री को मारी टक्कर, CCTV में कैद!
मेट्रो में लड़की का छूना, लड़के के चेहरे पर आई लाली!
शुभमन गिल ने खोले राज़: निकनेम से लेकर जर्सी नंबर और पसंदीदा प्रतिद्वंद्वी तक, सब कुछ बताया!
बिग बॉस 19: दूसरे हफ्ते के टॉप 5 कंटेस्टेंट कौन? रैंकिंग पोल का खुलासा!
काठमांडू में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस से झड़प
जम्मू कश्मीर: AAP विधायक मेहराज मलिक PSA के तहत गिरफ्तार, क्षेत्र में तनाव
नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ क्रांति: क्या ओली चीन जैसा सेंसरशिप चाहते थे?
गणपति बप्पा मोरया न बोलने पर ट्रोल हुए अली गोनी, अब दी सफाई
सांसद की गुहार: कोई मुझसे ऑनलाइन मदद न मांगे, ये है चौंकाने वाली वजह!
नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 10 किलो का IED बम सुरक्षाबलों ने किया नष्ट