मऊ: साइबर अपराधियों का जाल अब सिर्फ आम आदमी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सांसद और बड़े राजनेता भी इनके शिकार हो रहे हैं। घोसी से समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय को रविवार को ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बनाने की कोशिश की गई।
धोखेबाजों ने कैंसर से पीड़ित बेटी के शव को लाने के नाम पर उनसे पैसे मांगे। इस घटना से आहत होकर सांसद राय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर लोगों को सचेत किया है। उन्होंने कहा कि कोई भी उन्हें मदद के लिए टैग न करे, बल्कि सीधे मिलकर मदद मांग सकता है ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
सांसद राय ने सवाल उठाया कि आखिर क्यों अब सोशल मीडिया पर मदद मांगने वालों को मदद करने में डर लग रहा है?
रविवार को सांसद राजीव राय को एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को घोसी क्षेत्र का निवासी बताया। उसने कहा कि मुंबई में उसकी बेटी की कैंसर से मौत हो गई है और वह पिछले दो दिनों से शव के साथ परेशान है। उसने यह भी कहा कि उसके पास पैसे खत्म हो गए हैं और वह शव को घोसी लाने के लिए मदद चाहता है।
सांसद राय ने बताया कि उस व्यक्ति की बातें सुनकर वह बहुत भावुक हो गए। उन्होंने तुरंत महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू हाशिम आजमी को फोन करके उसका नंबर दिया और उनसे उस व्यक्ति से बात करके मदद करने के लिए कहा।
थोड़ी देर बाद, अबू हाशिम आजमी ने उस व्यक्ति से बात करने के बाद सांसद राय को फोन किया और बताया कि वह व्यक्ति केवल खाते में पैसे भेजने के लिए कह रहा है।
सांसद राय को शक हुआ और उन्होंने अपने एक दोस्त, जो पुलिस अधिकारी हैं, से उस नंबर की जांच करवाई। जांच में पता चला कि वह नंबर असम क्षेत्र का है।
इसके बाद, सांसद राय ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कराने की धमकी दी, जिसके बाद वह माफी मांगने लगा।
सांसद राय ने कहा कि इस घटना से वह काफी दुखी हैं। इस तरह की हरकतों से अब विश्वास उठ रहा है। उन्होंने लोगों से ऑनलाइन फ्रॉड से बचने और किसी के बहकावे में न आने की अपील की है।
*क्यों अब सोशल मीडिया पर मदद मांगने वालों को मदद करने में डर लगता हैं? निचे के चैट पढ़िए-
— Rajeev Rai (@RajeevRai) September 7, 2025
मुझे कोई रोते हुए फोन और मैसेज करता है कि आपके क्षेत्र का रहने वाला हूँ,मुंबई में मेरी बेटी का कैंसर से मौत हो गया है,कल से लाश लेकर परेशान है, सब पैसे ख़त्म हो गए हैं कोई मदद करवा दिजीए कि… pic.twitter.com/3nv1NlRttI
जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़: एक आतंकी ढेर, तीन जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी
US ओपन 2025: अल्काराज की जीत का राज, कोच ने बताया ट्रेनिंग कैंप बना निर्णायक
सोशल मीडिया बैन: नेपाल में जेन Z प्रोटेस्ट हिंसक, काठमांडू में हालात बेकाबू, 14 की मौत
क्या फिर दिखेगा ऐसा चंद्रग्रहण? धरती की छाया में छिपा चाँद!
नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ क्रांति: क्या ओली चीन जैसा सेंसरशिप चाहते थे?
मॉनसून का कहर जारी: दो राज्यों में ऑरेंज अलर्ट, 22 में येलो, पंजाब में स्कूल खुलेंगे
चलती कार की सनरूफ से बाहर निकला बच्चा, सिर पर लगा बैरियर, वीडियो वायरल
नेपाल में सोशल मीडिया बैन पर बवाल, हिंसा में 6 की मौत, 80 घायल
हाथी ने ब्रूस ली स्टाइल में मारी किक, हनी बैजर की निकली हवा, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी!
कुनिका और तान्या में ज़ुबानी जंग, संस्कारों पर उठे सवाल!