उपराष्ट्रपति पद के चुनाव से ठीक पहले, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी की राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इसे पाखंड करार देते हुए रेड्डी की नैतिकता पर सवाल उठाए हैं।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि रेड्डी ने वोट अपील में देश की आत्मा बचाने का जिक्र किया है। ऐसे में चारा घोटाले में दोषी लालू यादव से मिलना उनकी नैतिकता पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने पूछा कि किस तरह के रिटायर्ड जज हैं जो भ्रष्टाचार के अपराधी से वोट मांगने जाते हैं?
रविशंकर प्रसाद ने चारा घोटाले की याद दिलाते हुए कहा कि पटना हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था और सुप्रीम कोर्ट ने निष्कर्ष तक पहुंचने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि सजा भुगते हुए व्यक्ति से मिलना विपक्ष की सत्ता की लालसा को दर्शाता है।
उन्होंने रेड्डी के 2011 के सलवा जुडूम फैसले पर भी सवाल उठाया, इसे न्यायिक आदेश कम, वामपंथी भाषण ज्यादा करार दिया। उन्होंने कहा कि यह फैसला निश्चित तौर पर माओवाद को बढ़ावा देता हुआ प्रतीत होता है। उनका मानना है कि अगर यह फैसला न आया होता तो नक्सलवाद 2020 तक खत्म हो गया होता।
रविशंकर प्रसाद ने स्पष्ट किया कि भाजपा सभी जजों का सम्मान करती है, लेकिन चुनावी मैदान में बड़े बयान देने पर सवाल उठना लाजमी है।
इसके अलावा, रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी निशाना साधा। उन्होंने कलबुर्गी में बाढ़ प्रभावित एक किसान के साथ खड़गे के वायरल वीडियो का जिक्र किया, जिसमें खड़गे ने अपनी 40 एकड़ फसल बर्बाद होने की तुलना में किसान की 4 एकड़ फसल बर्बाद होने को कम बताया था। रविशंकर प्रसाद ने इसे गरीब किसान का सत्ता के दरवाजे पर अपमान बताया। उन्होंने राहुल गांधी को भी याद दिलाया कि सार्वजनिक जीवन में ब्रेक नहीं होता और उन्हें कर्नाटक-पंजाब जाना चाहिए था। कलबुर्गी में बाढ़ से चित्तापुर क्षेत्र प्रभावित है, जहां कागिना नदी उफान पर है। किसानों ने बाढ़ प्रभावित इलाका घोषित करने और राहत पैकेज की मांग की है।
*#WATCH | Delhi | BJP MP Ravi Shankar Prasad says, Retired Judge of the Supreme Court Sudershan Reddy is the opposition s candidate for the post of Vice-President...Sudershan Reddy has given a statement that vote for me to save the soul of the nation...He met RJD Chief Lalu… pic.twitter.com/vEodDfAOEe
— ANI (@ANI) September 8, 2025
उपराष्ट्रपति चुनाव: संजय सिंह का दावा, अप्रत्याशित हो सकते हैं परिणाम
राजकुमारी को अपने ही महल के कर्मचारी से हुआ प्यार, परिवार से छिपकर रचाई शादी!
नेपाल सरकार ने Gen Z के प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया से हटाया बैन, हिंसा की जांच का वादा
बिना टिकट यमराज के पास? ये खतरनाक सीढ़ियां देंगी चक्कर!
भारतीय फुटबॉल का धमाका! 31 साल बाद ओमान को धूल चटाई, नए कोच ने दिलाया कांस्य
मध्य प्रदेश पुलिस में बड़ा फेरबदल: 20 वरिष्ठ IPS अधिकारियों का तबादला, मोनिका शुक्ला सहित कई बड़े नाम
नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 10 किलो का IED बम सुरक्षाबलों ने किया नष्ट
बिग बॉस 19: भिंडी में कीड़े निकलने पर दो सहेलियों में छिड़ी जंग, नॉमिनेशन की धमकी!
किंग कोबरा बना संगीतकार! शिकार निगलने के बाद जबड़े हिलाने का वायरल वीडियो
मुंबई: ऑटो चालक ने रिक्शा को बनाया गणपति पंडाल, गणपति बप्पा मोरया से गूंजा शहर!