राजकुमारी को अपने ही महल के कर्मचारी से हुआ प्यार, परिवार से छिपकर रचाई शादी!
News Image

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आज अजमेर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन की ओर से जहां भी मदद हो सकेगी, हम करेंगे। नालों और जल निकासी का काम अब राजस्थान सरकार की प्राथमिकता होगी क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में राज्य में काफ़ी बारिश हुई है, फिलहाल, हम नुकसान को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।

दीया कुमारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उनके समर्थक उनका यूं आम लोगों से मिलने पर काफी तारीफ कर रहे हैं। दीया कुमारी एक शाही घराने से हैं। भले ही आज देश से राजसी प्रथा खत्म हो गई हो लेकिन फिर भी दीया कुमारी, जिन्हें कि लोग, राजकुमारी के नाम से ही संबोधित करते हैं, के आगे-पीछे आज भी सेवकों की भीड़ रहती है इसके बावजूद वो डाउन टू अर्थ रहना पसंद करती हैं।

दीया कुमारी जयपुर रियासत के अंतिम शासक महाराजा मान सिंह द्वितीय की पोती हैं। उनका जन्म 30 जनवरी 1971 को जयपुर में भारतीय सेना के एक सम्मानित अधिकारी और होटल व्यवसायी भवानी सिंह और पद्मिनी देवी के घर हुआ था। राजकुमारी ने मॉडर्न स्कूल (नई दिल्ली), जी.डी. सोमानी मेमोरियल स्कूल, मुंबई और महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, जयपुर में शिक्षा प्राप्त की।

स्कूल शिक्षा पूरी करने के बाद दीया कुमारी लंदन चली गई थीं और वहां से आने के बाद वो अपने राजमहल(सिटी पैलेस) का वित्त मंत्रालय यानी कि अकाउंट संभालाने लगीं। इसी दौरान उनकी मुलाकात अपने ही महल में काम करने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट नरेंद्र सिंह से हुई।

दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर यह मित्रता प्रेम में बदल गई। साल 1994 में दिल्ली के एक कोर्ट में बिना घरवालों को बताए शादी कर ली थी। अपनी शादी के बारे में दीया कुमारी ने खुद अपने ब्लॉग रॉयल्टी ऑफ राजपूताना में लिखा था और अपने प्रेम की सच्चाई को बयां किया था।

दीया और नरेंद्र सिंह का गोत्र एक होने की वजह से उनकी शादी का जब भेद खुला तो हंगामा मच गया था। राजपूत समाज दोनों से काफी नाराज हो गया था। उनकी शादी को लेकर काफी अफवाहें भी फैलाई गई थीं, जिसके बारे में सालों बाद दीया कुमारी ने सच बयां किया था।

दीया ने कहा था कि मैं और नरेंद्र 6 साल तक दोस्तों के घर मिला करते थे फिर हमने सोचा कि अब शादी करना उचित है लेकिन घरवालों से इसकी मंजूरी ना मिलती इसलिए हमने शादी कर ली।

जब सच सामने आया तो घरवाले काफी नाराज हुए लेकिन बाद में उन्होंने अपना प्यार और समर्थन दोनों दे दिया। हमारी शादी दोबारा भव्य तरीके से साल 1997 में कराई गई।

दीया कुमारी को इस शादी से तीन बच्चे हैं, जिनमें बेटा पद्मनाभ सिंह, पुत्र लक्ष्यराज सिंह और एक बेटी गौरवी शामिल है। लेकिन साल 2018 में यह प्रेमी जोड़ा अलग हो गया और दोनों का तलाक हो गया, जिसकी वजह किसी को ज्ञात नहीं।

दीया कुमारी साल 2013 में भाजपा में शामिल हुई थीं। साल 2019 में वह राजसमंद से चुनाव जीतकर संसद पहुंची थीं और इस वक्त राज्य की डिप्टी सीएम का पद संभाल रही हैं।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

US ओपन 2025: अल्काराज की जीत का राज, कोच ने बताया ट्रेनिंग कैंप बना निर्णायक

Story 1

बिग बॉस 19: दूसरे हफ्ते के टॉप 5 कंटेस्टेंट कौन? रैंकिंग पोल का खुलासा!

Story 1

क्या फिर दिखेगा ऐसा चंद्रग्रहण? धरती की छाया में छिपा चाँद!

Story 1

अस्पताल में ड्रिप लगी, पर पंजाबियों के लिए CM मान का जज्बा बरकरार!

Story 1

नुआखाई भेंटघाट में वित्तमंत्री ने प्रतिभाशाली छात्रों को किया सम्मानित

Story 1

बिहार में सियासी घमासान: तेजस्वी के पोस्ट पर भाजपा का पलटवार, राजद सत्ता में आई तो उद्योगपति हो जाएंगे खत्म!

Story 1

परीक्षा हॉल में एंट्री न मिलने पर छात्रा का हंगामा, डंडे से तोड़े क्लासरूम के शीशे

Story 1

बिहार वोटर लिस्ट: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, आधार कार्ड अब 12वां मान्य दस्तावेज

Story 1

पंचायत भवन बना अय्याशी का अड्डा, रंगारंग वीडियो वायरल!

Story 1

यूएस ओपन 2025: अल्काराज की जीत पर ट्रंप का अजीब रिएक्शन वायरल! इधर देखा, उधर मुंह फेरा...