प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत के प्रति नरम रुख दिखा. उन्होंने मोदी को दोस्त और महान नेता बताया. टैरिफ को लेकर भारत और अमेरिका के संबंधों में कुछ समय से खटास दिख रही थी, लेकिन ट्रंप के इस बयान ने संबंधों को फिर से सुधारने की कोशिश की है.
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्रंप के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि टैरिफ से हुए नुकसान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
एएनआई से बातचीत में थरूर ने कहा, प्रधानमंत्री ने तुरंत प्रतिक्रिया दी, और विदेश मंत्री ने भी इस रिश्ते के महत्व पर जोर दिया है. यह साझेदारी अभी भी महत्वपूर्ण है, और यह संदेश देना जरूरी है. लेकिन हम 50 प्रतिशत टैरिफ और राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी टीम की ओर से की गई अपमानजनक टिप्पणियों को पूरी तरह से नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते.
उन्होंने कहा कि दोनों सरकारों और कूटनीतिज्ञों को मिलकर गंभीर सुधार का काम करना होगा क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप का मिजाज काफी उतार-चढ़ाव वाला है और उनकी बातों से भारत में आहत और नाराजगी है. भारतीय आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है, जिसे भरना जरूरी है.
थरूर ने आगे कहा कि 50 प्रतिशत टैरिफ का असर ज़मीनी स्तर पर दिख रहा है. सूरत में हीरे-जवाहरात के कारोबार में कामगारों की छंटनी शुरू हो गई है. तिरुपुर के गारमेंट उद्योग और विशाखापत्तनम के समुद्री उत्पाद एवं झींगा निर्यात में भी दिक्कतें आ रही हैं.
ये केवल शब्दों की बातें नहीं हैं, बल्कि असली समस्याएं हैं जिनसे भारतीय कंपनियां और मजदूर आज जूझ रहे हैं, उन्होंने कहा.
शशि थरूर ने इन समस्याओं को दूर करने के लिए गंभीर वार्ता और समाधान की आवश्यकता पर बल दिया.
संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान मोदी और ट्रंप की मुलाकात की संभावना कम है, लेकिन विदेश मंत्री भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. थरूर को उम्मीद है कि कामकाजी स्तर पर भारत और अमेरिकी व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों के बीच गंभीर बातचीत होगी और कुछ प्रगति भी हो सकती है.
उन्होंने कहा, मैं इस नए सकारात्मक लहजे का स्वागत करता हूं, लेकिन सतर्कता के साथ, क्योंकि इतनी जल्दी सब कुछ भुलाना और माफ़ कर देना संभव नहीं है. भारत को ज़मीनी स्तर पर जो वास्तविक समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं, उनका समाधान होना ही चाहिए.
#WATCH | Thiruvananthapuram: On PM Modi s response to US President Donald Trump speaking positively on India-US relationship, Congress MP Shashi Tharoor says, The Prime Minister was very quick to respond, and the Foreign Minister has also underscored the importance of the basic… pic.twitter.com/Iju3uZUkzl
— ANI (@ANI) September 7, 2025
एशिया कप 2025: बुमराह की निगाहें एक बड़ी उपलब्धि पर, बस 11 विकेट दूर!
दादा संग घूम रहे पोते पर सांडों का हमला, लखनऊ में मौत का तांडव!
दिल्ली में आज दिखेगा पूर्ण चंद्रग्रहण: आंखों को नुकसान होगा या नहीं, जानिए!
पुलिस अधिकारियों द्वारा इस्लामिक झंडा लहराने पर विवाद, DIG ने लिया एक्शन!
क्या व्हाइट हाउस में भारत के एजेंट की ट्रंप से मुलाकात से दूर होंगी मुश्किलें?
पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए दिल्ली सरकार का हाथ, 52 ट्रक राहत सामग्री और 5 करोड़ की मदद!
लाबुशेन की हैट्रिक से रेडलैंड्स बना चैंपियन!
हम रसखान के दोहे गाते हैं, कलाम को भी सलूट करते हैं : धीरेंद्र शास्त्री का हिंदुत्व और भगवा आतंकवाद पर बड़ा बयान
कपास पर आयात शुल्क हटाने से किसान आत्महत्या को मजबूर होंगे - केजरीवाल
करोड़ों के विज्ञापनों के पीछे का राज: रोहित पवार ने फडणवीस पर उठाए सवाल