किशनगंज में रेड लाइट एरिया में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, चार पुलिसकर्मी घायल
News Image

किशनगंज के खगड़ा रेड लाइट एरिया में रविवार को चोरी के एक मामले में छापेमारी करने गई सदर थाना की पुलिस टीम पर आरोपी के परिजनों ने हमला कर दिया. हमले में चार पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं जबकि एक महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ धक्का-मुक्की की गयी. झाडू से हमला किया गया. महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ धक्का-मुक्की का वीडियो भी सामने आया है. घटना के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

जानकारी के अनुसार, सदर थाना में चोरी के मामले में आरोपी कादिर के घर पर छापेमारी करने पुलिस पहुंची थी. मौके पर पहुंचते ही उसके परिजनों ने महिला पुलिस पदाधिकारी पुष्पांजलि भारती समेत अन्य पर झाडू और लाठी से हमला कर दिया. जिसमें चार पुलिस कर्मी घायल हो गए. हमलावरों ने न केवल पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की, बल्कि उनकी गाड़ी पर भी हमला किया. पुलिस गाड़ी का गेट खोलकर एक पुलिसकर्मी को बाहर निकालकर उसके साथ मारपीट की भी बात सामने आ रही है.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीपीओ-1 गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए स्थिति को कंट्रोल में किया और एक आरोपी को हिरासत में लिया. घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

26 अगस्त को शहर के लाइन मोहल्ले में विकास गुप्ता के घर से 15 लाख रुपए मूल्य के जेवरात व नगदी 60 हजार रुपए चोरी की घटना घटी थी. घटना उस वक्त घटी थी जब विकास गुप्ता की बहन अनुराधा जायसवाल तीज पर्व मनाने अपने लाइन मोहल्ले स्थित मायके आई थी. मामले को लेकर सदर थाने में कांड संख्या 485/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी. इसी मामले के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस खगड़ा पहुंची थी जहां आरोपियों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए पुलिस पर हमला कर दिया.

एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने कहा कि स्थानीय लोग पुलिस के साथ उलझ गए. जख्मी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए भेजा गया है. महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ भी मारपीट की गयी. उनका इलाज चल रहा है. पुलिस जिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची थी उसके परिजन और अन्य साथियों ने मिलकर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया है. एक को हिरासत में लिया गया है और छापेमारी की जा रही है.

एसपी सागर कुमार ने बताया कि महिलाओं एवं बच्चों द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में मामूली नोंक झोंक हुआ है. मौके से एक महिला को हिरासत में लिया गया है, पूछताछ जारी है.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

नई दिल्ली में भाजपा सांसदों की कार्यशाला: बृजमोहन अग्रवाल ने की भागीदारी

Story 1

इजराइल पर हूती विद्रोहियों का ताबड़तोड़ हमला, हवाई क्षेत्र बंद!

Story 1

हॉकी एशिया कप: भारत ने कोरिया को हराया, विश्व कप 2026 में सीधी एंट्री!

Story 1

दुपट्टा खींचने वाले आरोपी ने मांगी गिड़गिड़ाकर माफी, पुलिस ने सिखाया सबक

Story 1

फरीदाबाद: एसी बना मौत का कारण! भीषण आग में पूरा परिवार समाप्त, माता-पिता और बेटी की दर्दनाक मौत

Story 1

जौनपुर: मोबाइल न मिलने पर बच्चा चढ़ा टावर पर, पुलिस को आई मुसीबत

Story 1

गणेश विसर्जन में पथराव, हिंदू संगठनों पर पुलिस का लाठीचार्ज

Story 1

8 साल का सूखा खत्म! भारत ने कोरिया को रौंदकर जीता हॉकी एशिया कप 2025

Story 1

पूर्व कप्तान धोनी का नया अवतार: फ़िल्म द चेज़ में एक्शन हीरो!

Story 1

थाने से बाहर रंगबाजी दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने दोबारा भेजा जेल!