भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की पत्नी कोटा नीलिमा के पास भी दो मतदाता पहचान पत्र होने का आरोप लगाया है। भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी अपने ही नेताओं के बीच इस तरह के आपराधिक कृत्यों से खुद को अलग नहीं कर सकते।
इससे पहले, भाजपा ने यह भी आरोप लगाया था कि पवन खेड़ा के पास भी दो मतदाता पहचान पत्र हैं और राहुल गांधी अपनी पार्टी की वोटों की चोरी को बचाने और छिपाने के लिए बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।
भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि कोटा नीलिमा, जो तेलंगाना के खैरताबाद विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हैं, उनके पास भी दो सक्रिय ईपीआईसी (मतदाता फोटो पहचान पत्र) हैं। एक खैरताबाद (तेलंगाना) में पंजीकृत है और दूसरा नयी दिल्ली में।
मालवीय ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं के पास कई ईपीआईसी नंबर हैं और वे एक से ज्यादा जगहों पर पंजीकृत मतदाता हैं। उन्होंने इसे कोई संयोग नहीं बताया। मालवीय ने यह भी कहा कि वोट चोरी में लिप्त लोग ही आम नागरिकों को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने के लिए बदनाम कर रहे हैं और हमारी संस्थाओं को कमजोर कर रहे हैं।
भाजपा नेता ने राहुल गांधी से इस मुद्दे पर जवाब देने की मांग की और निर्वाचन आयोग से इस मामले की जांच शुरू करने का आग्रह किया।
भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने कहा कि कांग्रेस, जो खुद को मोहब्बत की दुकान कहती है, दरअसल फर्जीवाड़ा और फरेब का बाजार चला रही है। उन्होंने राहुल गांधी पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उसे लोकतंत्र से कोई लेना-देना नहीं है।
इल्मी ने कांग्रेस के वोट चोरी के आरोपों पर कहा कि ईवीएम आने से पहले कश्मीर और बिहार में वोटों की डकैती कैसे होती थी, यह पूरा देश जानता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 1980 में सोनिया गांधी ने अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा लिया था, जबकि उस समय वह इतालवी नागरिक थीं।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में दावा किया था कि उनकी पार्टी जल्द ही वोट चोरी के बारे में खुलासों का एक हाइड्रोजन बम लेकर आएगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उसके बाद देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे। इसके बाद भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया है।
Rahul Gandhi held a press conference and, without adequate due diligence, targeted and tarnished honest voters — even putting them at risk by revealing their identities without consent. He doxxed young, upwardly mobile professionals and poor daily wagers who had moved cities in… pic.twitter.com/WWjM3OUIZB
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 3, 2025
3 हैट्रिक वाले भारतीय क्रिकेटर का संन्यास, कोहली पर दिया था विवादित बयान!
एशिया कप 2025: अभिषेक के साथ यह बल्लेबाज करेगा ओपनिंग, हुआ कन्फर्म!
साड़ी में रिवाबा जडेजा का कबड्डी अवतार, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
बिग बॉस 19: बसीर अली बने नए कप्तान, टास्क में मृदुल तिवारी हुए घायल!
आमिर खान की भतीजी जेन खान का बोल्ड वीडियो वायरल, डीप नेक टॉप ने मचाया तहलका
पंजाब बाढ़: सरकारी मदद में देरी, रणदीप हुड्डा बने रियल हीरो
बिग बॉस 19 में हाथापाई! मृदुल तिवारी घायल, मुंह से निकला खून
अजित पवार और IPS अंजलि कृष्णा में तीखी बहस: क्या है पूरा मामला?
NHM कर्मचारियों का अनूठा प्रदर्शन: कहीं पकौड़े तले, तो कहीं लोकनृत्य से जताया विरोध
धोनी के हुक्के वाला बयान: इरफान पठान का दावा इंटरनेट पर बना मीम फेस्ट!