गिलास उठाया, कुर्सी रगड़ी... पुतिन से मिलकर किम जोंग के स्टाफ ने मिटाए सारे सबूत !
News Image

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. ये वीडियो किसी डिप्लोमेटिक प्रोटोकॉल से ज्यादा क्राइम सीरियल जैसा प्रतीत हो रहा है.

वीडियो में उत्तर कोरियाई कर्मचारी उस हर चीज की सफाई करते दिख रहे हैं जिसे किम जोंग उन ने पुतिन के साथ बैठक के दौरान छुआ था. ये वाकया उस समय सामने आया जब दोनों नेताओं ने बीजिंग में एक भव्य सैन्य परेड के बाद मुलाकात की.

टेलीग्राम पर पोस्ट की गई फुटेज में, किम के दो सहयोगी मीटिंग खत्म होते ही तेजी से काम करते दिखाई दे रहे हैं. एक कर्मचारी ने किम की कुर्सी के पिछले हिस्से को ध्यान से पॉलिश किया, जबकि दूसरा किसी फोरेंसिक एक्सपर्ट की तरह सावधानी से उनका गिलास ट्रे में रखकर ले गया.

किम ने जिस भी सामान को छुआ था, उसकी बारीकी से साफ-सफाई की गई और कुछ सामान तो अधिकारी अपने साथ भी ले गए. कुर्सी के हैंडल से लेकर साइड टेबल को भी तब तक जोर-जोर से पोंछा गया जब तक कि उत्तर कोरियाई नेता की मौजूदगी का हर एक निशान मिट न गया हो.

रूसी पत्रकार अलेक्जेंडर युनाशेव ने बताया कि बात-चीत के बाद, किम के साथ आए कर्मचारियों ने किम की मौजूदगी के सभी निशानों को सावधानी से मिटा दिया. उन्होंने वो गिलास भी साथ ले गए जिसमें किम ने शराब पी थी, कुर्सी की गद्दी और फर्नीचर के उन हिस्सों को भी पोंछ दिया जिन्हें किम ने छुआ था.

किम जोंग उन द्वारा छुए गए सामान की फोरेंसिक लेवल की इस सफाई का ठोस कारण अभी तक साफ नहीं है. कुछ लोगों का अनुमान है कि यह रूस की शक्तिशाली डिफेंस सर्विस के खिलाफ एहतियात के तौर पर किया गया होगा, जबकि कुछ इसे चीन की निगरानी से बचने का संकेत बता रहे हैं.

पुतिन खुद डीएनए चोरी से बचने के लिए असाधारण कदम उठाते हैं. रिपोर्टों के अनुसार, जब वे विदेश यात्रा करते हैं, तो उनके बॉडीगार्ड उनकी पेशाब और मल को सीलबंद पैकेट में जमा करते हैं, जिन्हें विशेष सूटकेसों में भरकर मॉस्को वापस भेज दिया जाता है.

बीजिंग वार्ता में, किम ने पुतिन को अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया. उन्होंने रूसी राष्ट्रपति से कहा कि अगर वह उनके और रूसी लोगों के लिए कुछ कर सकते हैं या करना चाहिए तो वह इसे अपना कर्तव्य मानते हैं.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

स्कूटी बैक करते हुए गिरी महिला, फिर जो किया, देख कर छूट जाएगी हंसी!

Story 1

यूक्रेन का दावा: रूसी नौसैनिकों के शवों से अटा समुद्र, ड्रोन हमले में स्पीड बोट के उड़े चीथड़े! (वीडियो)

Story 1

175 वस्तुओं पर जीएसटी घटने की तैयारी, निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बैठक शुरू

Story 1

पुतिन के सामने शहबाज का बयान: भारत-रूस रिश्तों का सम्मान, SCO में भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत

Story 1

बाढ़ का पानी वरदान! टब में भर लें: पाक रक्षा मंत्री का अजीब तर्क

Story 1

मनोज जरांगे के आगे झुकी महाराष्ट्र सरकार, मराठाओं की जीत पर फडणवीस का बड़ा बयान

Story 1

पहलगाम नरसंहार के गुनहगारों का सफाया, सेना ने दिखाई ऑपरेशन सिंदूर की अनदेखी झलकियां

Story 1

पंजाब बाढ़: शाहरुख से आलिया तक, सितारों ने दिखाई चिंता, किसी ने गोद लिए गांव, कोई चला रहा रिलीफ कैंप

Story 1

गुस्से में बल्ला लेकर बच्चे के पीछे दौड़ा बल्लेबाज!

Story 1

वाह! छात्रों ने 70 किलो चॉकलेट से उकेरी PM मोदी की मूर्ति, देश की तरक्की का अनूठा संदेश