भारत में अमेरिकी उत्पादों के खिलाफ विरोध की लहर तेज हो रही है, जिसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ हैं. भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने के फैसले पर ट्रंप की नाराजगी के बाद यह कदम उठाया गया है.
इस फैसले के बाद पेप्सी, कोका-कोला, सबवे, केएफसी और मैकडॉनल्ड्स जैसी अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के बहिष्कार का खतरा मंडराने लगा है.
योग गुरु स्वामी रामदेव ने भारतीयों को अमेरिकी उत्पादों का बहिष्कार करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा, पेप्सी, कोका-कोला, सबवे, केएफसी या मैकडॉनल्ड्स के काउंटरों पर एक भी भारतीय नहीं दिखना चाहिए. इसका व्यापक बहिष्कार होना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो अमेरिका में हाहाकार मच जाएगा, जिससे वहां महंगाई बढ़ेगी और ट्रंप को टैरिफ वापस लेना पड़ेगा.
रामदेव ने यह भी कहा कि चुनौतियां हमेशा नए अवसर देती हैं. भारत को पहले अपने देश में उत्पादन बढ़ाकर दुनिया के अन्य देशों में निर्यात करना चाहिए, जिससे अमेरिका के साथ व्यापार में हुई कमी को पूरा किया जा सके. उन्होंने सरकार से मैन्युफेक्चरिंग, टैक्स और जीएसटी में छूट देकर उद्यमियों को राहत देने का आह्वान किया. उन्होंने विश्वास जताया कि भारत इस परिस्थिति से और भी सशक्त होकर उभरेगा.
रामदेव ने यह भी कहा कि भारत, रूस, चीन, मध्य पूर्व के कुछ देश और यूरोपीय देश मिलकर एक नया वर्ल्ड ऑर्डर बनाएंगे और डॉलर का मुकाबला करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस दिन भारत, रूस, चीन और कुछ देश इकट्ठे हो जाएंगे, उस दिन डॉलर आधी कीमत का रह जाएगा. यह भारत के लिए एक चुनौती भी है और अवसर भी.
योग गुरु ने यह भी कहा कि जिस तरह चीन के मजबूत होने पर अमेरिका को पीछे हटना पड़ा, उसी तरह आज भारत एक मजबूत देश है, दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था है और आने वाले 20-25 सालों में दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. भारत आज विश्व का सबसे बड़ा बाजार ही नहीं बल्कि मैन्युफेक्चरिंग हब बनने की क्षमता रखता है.
#WATCH | Noida, UP | On 25% additional US tariffs on India from August 27, Yoga guru Ramdev says, Indian citizens should strongly oppose the 50% tariffs that America has imposed on India as political bullying, hooliganism and dictatorship. American companies and brands should be… pic.twitter.com/sJedjdNt0k
— ANI (@ANI) August 27, 2025
पंजाब बाढ़: केजरीवाल ने संभाला मोर्चा, पूरे देश से मांगी मदद
गुरुग्राम में बारिश का कहर: 10 गुना किराया और कमर तक पानी, लोग भूले नहीं पाएंगे वो रात!
आतंकियों का ठिकाना बना सटीक निशाना: ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो जारी
घर से स्कूटी निकालते वक्त महिला का हुआ बुरा हाल, वीडियो हुआ वायरल
निफ्टी हुआ शून्य , जेरोधा में तकनीकी खराबी; यूजर्स ने नितिन कामथ को सुनाई खरी-खोटी
साड़ी में रिवाबा जडेजा का कबड्डी अवतार, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
पंजाब में बाढ़ का दर्द: डूबते कुत्ते को मिला तिनके का सहारा, गाय की बेबसी ने रुलाया!
दिल दहला देने वाला हादसा: बाइक बनी हेलीकॉप्टर , हेलमेट ने बचाई जान
यमुना का रौद्र रूप: दिल्ली के कई इलाके बाढ़ की चपेट में, लोगों ने छोड़ा घर-कारोबार
पंजाब बाढ़: IPS अफसरों ने CM राहत कोष में दिया एक दिन का वेतन