पीवी सिंधु का सपना टूटा, वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर
News Image

पेरिस में चल रही वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु का सफर क्वार्टरफाइनल में हार के साथ समाप्त हो गया.

सिंधु को इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वर्दानी ने क्वार्टरफाइनल में शिकस्त दी. इससे पहले, सिंधु ने राउंड ऑफ-16 में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चाइना की वांग जी यी को 21-19, 13-21, 21-15 से हराकर सनसनी मचा दी थी.

क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सिंधु ने पहला गेम 14-21 से गंवाया. हालांकि, उन्होंने दूसरे गेम में 21-13 से शानदार वापसी करते हुए मैच को बराबरी पर ला दिया.

निर्णायक गेम में पुत्री कुसुमा वर्दानी ने 16-21 से बाजी मारी. यह गेम बेहद रोमांचक रहा. सिंधु ने 16-18 तक बराबरी बनाए रखी, लेकिन आखिर में वर्दानी के स्मैश और कुछ गलत फैसलों ने खेल का रुख बदल दिया. वर्दानी मिड-गेम ब्रेक पर 11-9 से आगे थीं.

सिंधु ने हार के बाद भी शानदार वापसी की, लेकिन वह वर्दानी को रोकने में नाकाम रहीं और 16-21 से हार गईं. यह मुकाबला 64 मिनट तक चला.

पीवी सिंधु को इस मुकाबले में 14-21, 21-13, 16-21 से हार मिली. इस हार के साथ ही पीवी सिंधु का छठा वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में छठा पदक जीतने का सपना टूट गया.

सिंधु ने 2019 में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी. वह इस टूर्नामेंट में अब तक पांच पदक जीत चुकी हैं. अगर वह यह मुकाबला जीत जातीं, तो चीनी स्टार झांग निंग को पीछे छोड़ देतीं.

वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में पीवी सिंधु का रिकॉर्ड शानदार रहा है. 30 साल की सिंधु सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल जीतने वाली भारतीय हैं. उन्होंने 2012 में कांस्य, 2013 में कांस्य, 2017 में रजत, 2018 में रजत और 2019 में स्वर्ण पदक जीता था.

पीवी सिंधु ने 2016 रियो और 2020 टोक्यो ओलिंपिक में भी मेडल जीते हैं. 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता और सिंगापुर ओपन भी अपने नाम किया था. हालांकि, इसके बाद से वह अपनी लय में नहीं दिखीं. पेरिस ओलिंपिक 2024 में भी उन्हें मेडल नहीं मिला और अब वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में भी वह पदक से चूक गईं.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

चलती कार में सनरूफ से सिर बाहर निकालने वाले बच्चे के साथ हादसा, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह

Story 1

मुंबई: ऑटो चालक ने रिक्शा को बनाया गणपति पंडाल, गणपति बप्पा मोरया से गूंजा शहर!

Story 1

NDA के राधाकृष्णन को इंडिया गठबंधन से मिलेगी कड़ी टक्कर!

Story 1

रील के लिए मौत से खिलवाड़: रेलवे ट्रैक पर लेटा शख्स, वीडियो देख कांप उठे लोग

Story 1

हॉकी एशिया कप 2025: भारत ने कोरिया को रौंदकर चौथी बार जीता खिताब!

Story 1

पीएम मोदी जन्मदिन पर करेंगे स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ

Story 1

श्रीलंका, बांग्लादेश के बाद नेपाल में उबाल: क्या पर्दे के पीछे है कोई साजिश?

Story 1

एशिया कप 2025: यूएई के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI - दिग्गज होंगे बाहर!

Story 1

बिहार: क्या चुनाव आते-आते टूट जाएगा NDA गठबंधन? RJLP अध्यक्ष का बड़ा दावा

Story 1

नेपाली संसद में Gen-Z का धावा: सोशल मीडिया बैन के खिलाफ सड़कों पर युवा हुंकार