वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में कांग्रेस के मंच से एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के लिए आपत्तिजनक बातें कही. इसके बाद सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे इस मामले का आरोपी बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहने वाला व्यक्ति बीजेपी का नेता निकला.
आजतक फैक्ट चेक में पाया गया कि तस्वीर में दिख रहा शख्स बिहार में कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी को अपशब्द कहने वाला व्यक्ति नहीं है. ये अनूपपुर, मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता नेक मोहम्मद रिजवी हैं.
एक्स यूजर @FabulasGuy ने बताया कि फोटो मध्य प्रदेश के नेक मोहम्मद रिजवी की है और उनके फेसबुक अकाउंट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए. नेक मोहम्मद रिजवी के फेसबुक अकाउंट के मुताबिक, वे भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं और अनूपपुर के कोतमा से हैं. उन्होंने 18 जुलाई को एक फोटो शेयर की थी जिसमें उन्हें भाजपा कोतमा के लोकप्रिय मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए दिखाया गया है. नेक मोहम्मद ने शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी के कई नेताओं के साथ तस्वीरें शेयर की हैं.
29 अगस्त को नेक मोहम्मद ने अपनी तस्वीर के गलत इस्तेमाल को लेकर सफाई दी और कहा कि उनके बारे में अफवाह फैलाई जा रही है. उन्होंने ऐसे कई सोशल मीडिया पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए जिनमें उन्हें बिहार में पीएम को अपशब्द कहने वाला व्यक्ति बताया गया है.
बीजेपी मध्य प्रदेश के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि नेक मोहम्मद का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है और उन्होंने कोतमा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को दी गई एप्लिकेशन भी भेजी है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट से उनकी फोटो को जोड़कर उन्हें बदनाम किया जा रहा है.
दरभंगा पुलिस के अनुसार, पीएम मोदी को अपशब्द कहने वाले आरोपी का नाम रिजवी उर्फ राजा है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. राजा दरभंगा जिले के सिंघवारा थाना क्षेत्र के साकिन भपूरा का रहने वाला है. आजतक के दरभंगा संवाददाता प्रहलाद कुमार ने रिजवी की तस्वीर भेजी, जिसकी तुलना वायरल फोटो से करने पर पता चला कि दोनों अलग-अलग व्यक्ति हैं.
दरभंगा सदर के एसडीपीओ-2 सुरेंद्र कुमार सुमन ने बताया कि जांच में सामने आया है कि आरोपी रिजवी उर्फ राजा कांग्रेस से जुड़ा है.
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि उनके एजेंट सभा में घुसकर गलत नारे लगाते हैं और फिर यही लोग इसे मुद्दा बनाते हैं, ताकि वोटर अधिकार यात्रा से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके.
हालांकि, आजतक इस बात की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है कि पीएम मोदी को अपशब्द कहने वाला व्यक्ति किस पार्टी से जुड़ा है.
स्पष्ट है कि मध्य प्रदेश के एक बीजेपी कार्यकर्ता की फोटो, बिहार में पीएम मोदी को अपशब्द कहने वाले आरोपी की बताकर शेयर की जा रही है.
*Fake news, this person is not from bihar
— Lala (@FabulasGuy) August 29, 2025
Nek Mohammad is different. He is from MadhyaPradesh 👇👇👇 pic.twitter.com/MV8FKlmMb5
सीवान में राहुल गांधी का हल्ला बोल: वोट चोरी के खिलाफ भरी हुंकार!
चीन के तांग राजवंश और मोगाओ गुफाओं में गणपति: सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंध का प्रमाण
रूसी हमले में यूक्रेनी नौसेना का सबसे बड़ा युद्धपोत तबाह, वीडियो सामने आया
मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट: इन राज्यों में अगले 5 दिन भारी बारिश, दिल्ली-एनसीआर में जलभराव से ट्रैफिक जाम
संजू सैमसन का दिल जीतने वाला काम: फैंस कर रहे जमकर तारीफ!
क्रिकेट के धुरंधर वैभव सूर्यवंशी अब कबड्डी के मैदान में, PKL-12 के पहले मैच में दिखाया दमखम, दर्शक हुए हैरान!
जापानियों ने हाथ जोड़कर गाया गायत्री मंत्र, PM मोदी ने कहा - इतना प्यार देखकर गर्व हो रहा है
मोदी विरोध में मर्यादा तार-तार: राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में जहर घुला?
Realme का धमाका: 15,000mAh बैटरी और बिल्ट-इन पंखे वाले कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन पेश
इशारे का घमंड और अगली गेंद पर बिखरे स्टंप्स: भारत-पाक महामुकाबले का वो यादगार पल