साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच हुआ थप्पड़ कांड एक बार फिर सुर्खियों में है. मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (किंग्स इलेवन पंजाब) के बीच मोहाली में खेले गए मैच के बाद घटी इस घटना का 17 साल बाद वीडियो सामने आया है.
मैच में मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स से 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस के कप्तान थे. मैच के बाद श्रीसंत कैमरे पर रोते हुए नजर आए, जिससे पता चला कि हरभजन सिंह ने उन्हें थप्पड़ मारा था.
इस घटना का वीडियो पिछले 17 सालों से गायब था, लेकिन अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमें हाथ मिला रही थीं, तभी हरभजन सिंह ने एस. श्रीसंत को थप्पड़ मारा. थप्पड़ लगने के बाद श्रीसंत कुछ पल के लिए समझ नहीं पाए कि क्या हुआ. जब कुछ खिलाड़ी उनकी तरफ आए, तो वह जवाब देने के लिए हरभजन की ओर बढ़े, लेकिन साथी खिलाड़ियों ने उन्हें रोक लिया.
इस थप्पड़ कांड के बाद हरभजन सिंह पर पूरे आईपीएल सीजन के लिए बैन लगा दिया गया था. इसके अलावा उन्हें पांच वनडे मैचों से भी बाहर बैठना पड़ा था.
हरभजन सिंह ने 2008 में हुई इस घटना पर कई बार अफसोस जताया है. हाल ही में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब शो कुट्टी स्टोरीज में बताया कि श्रीसंत की बेटी आज भी उन्हें इस घटना के लिए माफ नहीं करती है.
हरभजन ने इंटरव्यू में कहा कि वह आज भी उस घटना को लेकर पछता रहे हैं और अगर उन्हें मौका मिले, तो वह इस घटना को अपने जीवन से हमेशा के लिए हटा देना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि उन्होंने श्रीसंत से करीब 200 बार माफी मांगी है. उन्होंने माना कि मैदान पर प्रतिस्पर्धा होना सामान्य है, लेकिन खिलाड़ियों को संयम बनाए रखना चाहिए.
*Lalit Modi released an unseen video of Bhajji–Sreesanth slapgate. pic.twitter.com/nH5vhpLyAe
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 29, 2025
Realme का धमाका: 15,000mAh बैटरी और बिल्ट-इन पंखे वाले कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन पेश
पीएम मोदी को गाली देना गलत: ओवैसी ने की निंदा
भारत से अमेरिका पहुंचे विशाल अजगर! पकड़ने के लिए अब रोबोट खरगोश का सहारा
रूसी हमले में यूक्रेनी नौसेना का सबसे बड़ा युद्धपोत तबाह, वीडियो सामने आया
भारत-पाक महामुकाबले के टिकट लांच से पहले ही 15 लाख में!
पीएम मोदी को गाली: कांग्रेस का बड़ा बयान, पायलट और श्रीनेत ने की निंदा
एयरशो रिहर्सल में पोलिश F-16 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की दर्दनाक मौत; वीडियो वायरल
आरक्षण दो या गोली मारो: मुंबई में मराठा आरक्षण आंदोलन, जरांगे का बड़ा बयान
दिवाली और छठ पर रेलवे का धमाका: 12 हजार नई ट्रेनें और 150 पूजा स्पेशल!
सचिन से भी लंबा! इस क्रिकेटर का 31 साल का इंटरनेशनल करियर सुनकर चौंक जाएंगे आप