अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो के एक बयान ने दुनिया को चौंका दिया है. उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का युद्ध बता दिया है. यह बयान भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद आया है, जिससे कई सवाल उठ रहे हैं.
पीटर नवारो कौन हैं और भारत पर 50% टैरिफ लगाने के पीछे उनका क्या मकसद है? क्यों कल तक भारत को दोस्त बताने वाले डोनाल्ड ट्रंप अब ऐसे फैसले ले रहे हैं जो भारत के हितों के खिलाफ हैं?
नवारो के बयान के बाद एक एंकर भी हैरान रह गया. नवारो ने अपने इंटरव्यू में भारत से जुड़ी कई बड़ी बातें कहीं, जिससे ट्रंप और नवारो की करीबी और ट्रंप पर नवारो के प्रभाव का अंदाजा लगाया जा सकता है.
नवारो ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, लेकिन वह रूस और चीन जैसे तानाशाह देशों के साथ संबंध मजबूत कर रहा है. उसे अमेरिका का साथ देना चाहिए. नवारो ने भारत को अहंकारी देश भी कहा है, क्योंकि भारत ने अपनी संप्रभुता का हवाला देकर किसी से भी तेल खरीदने की बात दोहराई है.
नवारो ने यह भी कहा कि अगर भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर दे, तो उसे तुरंत अतिरिक्त टैक्स से छूट मिल जाएगी. इससे स्पष्ट होता है कि भारत पर लगाया गया टैरिफ इतनी आसानी से नहीं हटेगा.
डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में उनके ट्रेड सलाहकार रहे नवारो, पहले कार्यकाल में व्हाइट हाउस नेशनल ट्रेड काउंसिल के डायरेक्टर थे. उन्हें भारत के खिलाफ जहर उगलने में माहिर माना जाता है. नवारो को ट्रंप का ट्रेड वॉर आर्किटेक्ट कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने चीन और भारत जैसे देशों पर कड़े टैरिफ लगवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जब इससे अमेरिका की आलोचना होने लगी, तो नवारो ने भारत के खिलाफ बेबुनियाद बयानबाजी शुरू कर दी.
नवारो ने पहले भी भारत पर ज्यादा टैरिफ लगाने और अमेरिकी कंपनियों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया था. उन्होंने अमेरिका में भारत को टैरिफ किंग तक कहा. नवारो की लिखी स्क्रिप्ट पढ़कर ही ट्रंप भारत को अमेरिकी सामानों पर सबसे ज्यादा टैक्स लगाने वाला देश बताते हैं.
अमेरिकी मीडिया भी पीटर नवारो के बयानों को anti-India rant यानि भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी कहती है, और इसे भारत-अमेरिका संबंधों को खराब करने वाला बताती है.
नवारो की अमेरिका में भी छवि बेहद खराब है. 2020 में ट्रंप के चुनाव हारने के बाद पीटर ने ही Navarro Report बनाकर चुनावी धांधली का आरोप फैलाया, जिसके बाद कैपिटल हिल हिंसा हुई. उन्हें Contempt of Congress का दोषी पाया गया और 4 महीने जेल में रहना पड़ा.
नवारो ने कोविड के समय अमेरिका में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन को जबरदस्ती प्रमोट किया और भारत पर आरोप लगाया कि वह अमेरिका में इसकी सप्लाई नहीं कर रहा है.
अब ट्रंप के यही सलाहकार, यानि पीटर नवारो अपनी नई थ्योरी के मुताबिक यूक्रेन वॉर को मोदी का युद्ध यानि भारत का युद्ध कह रहे हैं. उनका आरोप है कि रूस भारत से तेल खरीदकर यूक्रेन वॉर को स्पॉन्सर कर रहा है.
यूक्रेन वॉर शुरू होने के बाद से भारत ने रूस से लगभग 11 लाख करोड़ रुपये का तेल खरीदा है, लेकिन इसी दौरान यूरोपीय देशों ने रूस से 19 लाख करोड़ रुपये का तेल और गैस खरीदी. इसी दौरान चीन ने रूस से 24 लाख करोड़ रुपये का तेल खरीदा, जो भारत से दोगुनी खरीददारी है. अमेरिका ने खुद रूस से 83 हजार करोड़ का व्यापार किया है, और यूक्रेन को वॉर शुरू होने के बाद से 29 लाख करोड़ की मदद दे चुका है.
एक तरफ अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप के सलाहकार भारत पर लोकतांत्रिक देशों का साथ नहीं देने का आरोप लगा रहे हैं, दूसरी तरफ अमेरिका दुनिया में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों को गिराने की कोशिश में जुटा है. डेनमार्क ने आरोप लगाया है कि डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड पर कब्जा करने के लिए सरकार गिराने की साजिश रच रहे हैं.
इन परिस्थितियों में कई सवाल उठते हैं. क्या अमेरिका अपनी दोहरी नीति से भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है? क्या ट्रंप के सलाहकार नवारो की भारत विरोधी रणनीति अमेरिका-भारत संबंधों को नुकसान पहुंचा रही है?
#DNAWithRahulSinha | पुतिन पर मेहरबान..मोदी के सिर इल्जाम! यूक्रेन वॉर का ठीकरा..मोदी पर क्यों फोड़ा?#DNA #RussiaUkrianeWar #PMModi #NarendraModi #DonaldTrump @RahulSinhaTV pic.twitter.com/sIQWz4TvAN
— Zee News (@ZeeNews) August 28, 2025
संन्यास के बाद पुजारा का नया अवतार: कोचिंग या बीसीसीआई में जिम्मेदारी निभाने को तैयार!
हॉकी के जादूगर ध्यानचंद: राष्ट्रीय खेल दिवस पर मध्य प्रदेश में खेल उत्सव
भारत माता की जय के नारों से जापान में पीएम मोदी का भव्य स्वागत
उद्धव के दुश्मन से राज का हाथ मिलाना: क्या पलटेगा निकाय चुनाव का पासा? महाराष्ट्र में सियासी हलचल!
सचिन तेंदुलकर के परिवार ने लालबाग के राजा के दर्शन किए, सारा तेंदुलकर ने जीता सबका दिल
मनाली में बाढ़ का तांडव: शेर-ए-पंजाब रेस्टोरेंट हुआ जमींदोज, वीडियो में दिखा विनाशकारी मंजर
पहाड़ टूटा, मची तबाही: AI वीडियो देख कांप उठी रूह!
अगर मैं रोज़ कह रहा हूँ कि आप चोर हैं, तो प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं? - राहुल गांधी का तीखा हमला
भारत पर परमाणु बम! अमेरिका में सनसनी, कौन रच रहा है भारत को बर्बाद करने का षड्यंत्र?
बिहार: दरभंगा में राहुल-तेजस्वी की यात्रा में पीएम मोदी को गाली देने पर बवाल, बीजेपी ने कहा - सारी हदें पार!