टेक्सास से रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार वैलेंटिना गोमेज़ ने धार्मिक असहिष्णुता की सारी हदें पार कर दीं। अपने चुनावी प्रचार में उन्होंने इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही और कैमरे के सामने कुरान जलाकर विवाद खड़ा कर दिया।
2026 में टेक्सास के 31वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से चुनाव लड़ने वाली गोमेज़ ने एक वीडियो संदेश में दावा किया कि यदि इस्लाम को खत्म नहीं किया गया तो आपकी बेटियों का बलात्कार होगा और बेटों के सिर कलम कर दिए जाएंगे। इस भड़काऊ बयान से सोशल मीडिया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय में तीखी प्रतिक्रिया हुई है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर गोमेज़ द्वारा पोस्ट किया गया यह वीडियो बाद में डिलीट कर दिया गया, लेकिन तब तक यह व्यापक रूप से फैल चुका था। अमेरिका सहित कई देशों में राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने इस हरकत की कड़ी निंदा की है।
टेक्सास में मुस्लिम जनसंख्या केवल 1% है, लेकिन गोमेज़ ने अपने पूरे प्रचार अभियान को इस्लाम-विरोधी बयानों के इर्द-गिर्द केंद्रित रखा है। उन्होंने अमेरिका को ईसाई राष्ट्र बताते हुए कहा कि मुस्लिमों को 57 अन्य देशों में चले जाना चाहिए।
अपने वीडियो में गोमेज़ ने हमास द्वारा 7 अक्टूबर को किए गए हमले का हवाला देते हुए कुरान को इसके लिए जिम्मेदार बताया और दावा किया कि वह यीशु के मार्गदर्शन में काम कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह ऐसी किसी भी पुस्तक के सामने नहीं झुकेंगी जो हमारी हत्या की वकालत करती है।
यह पहली बार नहीं है जब गोमेज़ धार्मिक नफरत फैलाने के चलते चर्चा में आई हैं। मई 2025 में भी उन्होंने टेक्सास की स्टेट कैपिटल में चल रहे एक मुस्लिम नागरिक संवाद कार्यक्रम के दौरान मंच पर चढ़कर माइक छीन लिया और वहां इस्लाम-विरोधी भाषण दिया था। उन्होंने कहा था, टेक्सास में इस्लाम के लिए कोई जगह नहीं है।
Young American leader Valentina Gomez has sparked outrage across the Muslim world after she declared war on Islam—burning the Quran in a bold statement to protect Texas from Sharia law.
— Liza Rosen (@LizaRosen0000) August 27, 2025
Do you support her right to criticize Islam? Yes or No? pic.twitter.com/4KtjqIVlvD
उद्धव-राज मिलन के बाद शिंदे की एंट्री, महाराष्ट्र की राजनीति में नया ट्विस्ट!
जिस फाइटर जेट पर था अमेरिका को नाज़, चंद सेकंड में बना आग का गोला
ड्रिप चढ़े दोस्त को बाइक पर सैर: ग्वालियर में थ्री इडियट्स का कारनामा
वायरल वीडियो: क्या सांप ने की आत्महत्या की कोशिश? खुद को खाने लगा, देखकर लोग हैरान!
अब 90 मीटर नहीं, नया टारगेट! नीरज चोपड़ा का बड़ा ऐलान, तकनीक पर छलका दर्द
बस्तर में बाढ़ से तबाही: उजड़ गई पूरी पंचायत, बेघर हुए सैकड़ों परिवार
यूक्रेन बहाना, निशाना तो भारत: अमेरिकी कमेटी ने ट्रंप से पूछे तीखे सवाल
चरिथ असलंका बने कप्तान, ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए श्रीलंका ने किया टी20 टीम का एलान
ब्रिटेन में सनसनी: 85 इलाकों में पाकिस्तानी बलात्कारियों का गिरोह सक्रिय, सांसद की रिपोर्ट से खुलासा
सोनाक्षी की जटाधरा में शिल्पा शिरोडकर की एंट्री, दिखा खौफनाक अवतार