राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं. यात्रा का आज 10वां दिन है, जो सुपौल से शुरू होकर मधुबनी पहुंची है.
मधुबनी में लंच ब्रेक के दौरान प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर एनडीए सरकार पर हमला बोला. उन्होंने भाजपा पर देश भर में वोट चोरी की साजिश रचने का आरोप लगाया.
प्रियंका गांधी ने कहा कि बिहार में महंगाई, बेरोजगारी, पलायन और आर्थिक संकट से जूझ रही भाजपा-जदयू सरकार जनता का वोट चुराकर सत्ता में बने रहना चाहती है. उन्होंने यह भी कहा कि लाखों गरीब और वंचित नागरिकों से वोट का अधिकार छीना जा रहा है.
प्रियंका गांधी ने जोर देते हुए कहा कि संविधान ने हर एक भारतीय को वोट का अधिकार दिया है, और कोई भी ताकत इसे छीन नहीं सकती. उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि गरीब जनता का एक भी वोट चोरी नहीं होने दिया जाएगा.
मधुबनी में राजद सांसद मनोज झा और कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने भी मीडिया को संबोधित किया. मनोज झा ने कहा कि उन्होंने पहले चुनाव आयोग को गरीबों और दलितों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जाने की शिकायत की थी. उन्होंने आधार कार्ड को आवश्यक दस्तावेजों में शामिल न करने पर भी सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद आधार कार्ड को शामिल किया गया, लेकिन SIR में अभी भी परेशानी है. उन्होंने इस यात्रा को वोट की चोरी के खिलाफ एक आगाज बताया और कहा कि यह चुनाव सरकार नहीं, सरोकार बदलने का है.
वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी का बिहार दौरा करना उनका काम है, लेकिन वे झूठ को सच नहीं बना सकते. उन्होंने सवाल किया कि 26 तारीख हो गई है, और राहुल गांधी अभी तक एक भी वोट क्यों नहीं दाखिल करवा पाए. उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि वे झूठ को सच साबित करना चाहते हैं.
*जनता का विश्वास खो चुकी भाजपा देश भर में वोट चोरी की साजिशें रच रही है। बिहार में महंगाई, बेरोजगारी, पलायन, आर्थिक संकट समेत हर मोर्चे पर नाकाम बीजेपी-जेडीयू सरकार जनता का वोट चुरा कर सत्ता में बने रहना चाहती है। लाखों गरीब और वंचित नागरिकों से वोट का अधिकार छीना जा रहा है।… pic.twitter.com/XOnC3ZcJui
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 26, 2025
तवी नदी पर पुल टूटा, गाड़ियां धंसीं, भगदड़!
वीरेंद्र सहवाग: घर की मुर्गी दाल बराबर वाली बात अब बेटे को समझ आई!
इतना टैरिफ लगाऊंगा कि सिर चकरा जाएगा: ट्रंप की चेतावनी किसको?
वैष्णो देवी में कहर: भूस्खलन से 31 की मौत, राहत कार्य जारी
इतना टैरिफ लगा दूंगा कि सिर घूम जाएगा : ट्रंप का युद्धविराम का राग, मोदी की तारीफ
असम राक्षसों की धरती : कांग्रेस की पूर्व योजना आयोग सदस्या सैयदा हमीद का विवादित बयान
जानलेवा स्टंट: तेज रफ्तार बाइक पर सीमेंट की बोरी खोलकर लोगों की जान खतरे में डाली!
मंदिर हिन्दुओं का पावन स्थल, धर्मनिरपेक्ष स्थान नहीं: कांग्रेस पर भड़कीं केंद्रीय मंत्री
संजू सैमसन का धमाका! एक गेंद पर ठोके 13 रन, एशिया कप से पहले मचाई धूम
लुटेरे बने रिश्तेदार! नोटों की बारिश में दुल्हा-दुल्हन को भूला जमाना