यहाँ रह सकते हैं बांग्लादेशी : पूर्व योजना आयोग सदस्य का विवादित बयान, असम में मचा बवाल
News Image

मनमोहन सरकार में योजना आयोग की सदस्य रहीं सैयदा हमीद घुसपैठियों के समर्थन में उतर आई हैं। उन्होंने कहा है कि बांग्लादेशियों को भी भारत में रहने का पूरा हक है, क्योंकि अल्लाह ने यह धरती इंसानों के लिए बनाई है।

सैयदा हमीद का यह बयान उनके असम दौरे के दौरान आया है। असम सरकार इन दिनों सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटाने और बांग्लादेश से आए घुसपैठियों को वापस भेजने की कोशिशों में जुटी हुई है।

सैयदा हमीद एक वामपंथी गिरोह के साथ असम दौरे पर पहुंची हैं। इस दौरे पर उनके साथ प्रशांत भूषण, हर्ष मंदर, जवाहर सरकार और अन्य लोग शामिल हैं।

पत्रकारों से बात करते हुए सैयदा हमीद ने कहा कि असम सरकार वहां के मुसलमानों पर आफत ला दी है और उन्हें बांग्लादेशी कहकर निशाना बनाया जा रहा है। अगर वे बांग्लादेशी भी हैं तो इसमें गलत क्या है? बांग्लादेशी भी इंसान हैं। धरती इतनी बड़ी है, बांग्लादेशी यहां भी रह सकते हैं।

उन्होंने यह भी दावा किया कि यह कहना कि अवैध घुसपैठिए असली नागरिकों का हक छीन रहे हैं, बहुत ही परेशान करने वाली बात है। सैयदा ने इसे भ्रामक और इंसानियत के लिए नुकसानदायक बताया है।

सैयदा हमीद ने आगे कहा, अल्लाह ने यह धरती इंसानों के लिए बनाई है, हैवानों के लिए नहीं। अगर कोई इंसान जमीन पर खड़ा है और उसे वहां से खदेड़ा जाता है, तो यह मुसलमानों के लिए कयामत जैसा है।

वहीं, प्रशांत भूषण ने आरोप लगाया है कि भारत के मुसलमानों को बांग्लादेश भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा, यह साफ है कि हिमंता बिस्वा सरमा की अगुवाई वाली असम सरकार हर तरह की गैरकानूनी हरकत कर रही है। खासकर नागरिकों को जबरन बांग्लादेश और देश से बाहर धकेल रही है, उनको जमीन से बेदखल कर रही है और उनके घर गिरा रही है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि इस टीम का एक ही मकसद है कि किसी तरह कानूनी तौर पर की जा रही बेदखली को तथाकथित मानवीय संकट बताकर बदनाम किया जाए।

सरमा ने कहा, यह अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ हमारी लड़ाई को कमजोर करने की सोची-समझी कोशिश है। हम सतर्क हैं और मजबूती से खड़े हैं, कोई भी प्रोपेगेंडा या दबाव हमें अपनी जमीन और संस्कृति की रक्षा करने से रोक नहीं पाएगा।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

गुस्से में गजराज: हाथी ने सड़क पर पलटा मिनी ट्रक, दिया इंसानों को महत्वपूर्ण संदेश

Story 1

पुजारा के संन्यास पर दिग्गज हुए भावुक, सचिन से लेकर रैना तक ने दी श्रद्धांजलि

Story 1

पूजा पाल का सनसनीखेज आरोप: मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव जिम्मेदार

Story 1

साहब, भुट्टे लेते जाइये : बहन की आवाज सुनकर CM ने रुकवाया काफिला, जनता संग लिया भुट्टे का स्वाद

Story 1

बिग बॉस 19: प्रीमियर ने उम्मीद से बढ़कर किया इम्प्रेस, ये 4 कंटेस्टेंट बने दर्शकों के पसंदीदा

Story 1

बेटिकट यात्री को चलती ट्रेन से फेंकने की कोशिश! RPF के एक्शन से मचा हड़कंप

Story 1

देर रात पुल पर खड़ी लड़की, लोगों की समझदारी से बची जान

Story 1

दिल्ली मेट्रो का सफर महंगा, अधिकतम किराया अब 64 रुपये!

Story 1

दिल्ली मेट्रो में सीट के लिए महिलाओं में हाथापाई, वायरल हुआ वीडियो

Story 1

बिहार में बुलेट यात्रा पर तेजप्रताप का तंज: क्या है सियासी मायने?