रणबीर कपूर 2026 में धमाल मचाने वाले हैं, अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो. उनकी दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं - लव एंड वॉर और रामायण पार्ट 1 . इन फिल्मों पर करोड़ों का दांव लगा हुआ है. रणबीर रामायण का काम पूरा कर चुके हैं, और लव एंड वॉर का एक बड़ा शेड्यूल विदेश में शूट होना बाकी है.
इसी बीच, फिल्म से रणबीर कपूर का एक लुक लीक हो गया है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके साथ एक अहम जानकारी भी दी गई है. संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में रणबीर कपूर के साथ विकी कौशल और आलिया भट्ट भी नजर आएंगे. विदेश में होने वाली शूटिंग में इन तीनों के बीच फेस-ऑफ होगा, लेकिन उससे पहले भारत में शूटिंग पूरी करनी होगी.
क्या वाकई में यह रणबीर कपूर का लव एंड वॉर से लुक है? तस्वीर शेयर कर क्या जानकारी मिली है?
ट्विटर पर RK नाम के एक वेरिफाइड यूजर ने फिल्म के सेट से रणबीर कपूर की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में रणबीर एक फैन के साथ नजर आ रहे हैं. उनका लुक रामायण से बिल्कुल अलग दिख रहा है. कैप्शन में लिखा है - रणबीर कपूर लव एंड वॉर के लिए वॉर सीक्वेंस शूट कर रहे हैं. यह तस्वीर राजस्थान की बताई जा रही है. हालांकि, इस तस्वीर की सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते हैं.
तस्वीर वायरल होते ही फैंस रणबीर कपूर की लोकेशन जानने की कोशिश कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि रणबीर इस समय बीकानेर में हैं. इसका मतलब है कि राजस्थान में वॉर सीक्वेंस खत्म करने के बाद ही वह आगे की शूटिंग के लिए दूसरी जगह जाएंगे.
खबर यह भी है कि फिल्म का पहला पोस्टर या टीजर रणबीर कपूर के जन्मदिन पर जारी किया जा सकता है.
लव एंड वॉर अगले साल यानी 2026 में 20 मार्च को रिलीज होगी. हालांकि, फिल्म के पोस्टपोन होने की खबरें भी आ रही हैं. इस फिल्म का मुकाबला यश की टॉक्सिक से होगा. ऐसे में दोनों फिल्मों के लिए राह आसान नहीं होगी.
*Ranbir Shooting for War Sequences in Rajasthan for #LoveAndWar. pic.twitter.com/5ZtkZAOHZ0
— RK🐰 (@rksbunny) August 23, 2025
पंखे ने जोड़ी डोर: बिहार में पंखा ठीक करते हुए हुआ प्यार, रचाई शादी!
कोलंबो में जयसूर्या और मुरलीधरन के बेटों का आमना-सामना, क्रिकेट में नई राहें खुलीं
चेतेश्वर पुजारा का क्रिकेट से संन्यास, सुनहरे युग का अंत!
योगी को पहले से था पता.! अखिलेश यादव का बड़ा आरोप
चेतेश्वर पुजारा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, 2023 में खेला था अंतिम मैच
आलिया-रणबीर के 250 करोड़ के आलीशान बंगले की पहली झलक!
निक्की हत्याकांड: आरोपी पति का पुलिस एनकाउंटर, पैर में लगी गोली
चंबा में कुदरत का कहर: बादल फटने से मची तबाही, पुल और गाड़ियां बहीं!
जम्मू में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, IIIM परिसर जलमग्न, बचाव अभियान जारी
ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को दिया पहाड़ जैसा लक्ष्य, टॉप-3 बल्लेबाजों ने जड़े शतक