प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट चोर कहने वाले एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।
भाजपा नेता केएस दुग्गल ने दिल्ली के गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन में तेजस्वी यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दुग्गल ने कहा कि राजद ने प्रधानमंत्री के बारे में बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और कायराना हरकत की है। उन्होंने तेजस्वी के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए देखो-देखो गयाजी में कौन आया है, वोट चोर आया वाले बयान पर आपत्ति जताई।
दुग्गल ने कहा कि राजद जनता का समर्थन खोने से हताश है और हताशा में ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने अधिकारियों से इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
इससे पहले, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से भाजपा विधायक मिलिंद रामजी नरोटे और शाहजहांपुर में बीजेपी की शहरी अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने भी तेजस्वी यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। एफआईआर के अनुसार, कथित आपत्तिजनक पोस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गया यात्रा को लेकर की गई थीं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बिहार को ₹13,000 करोड़ की विकास योजनाओं का तोहफ़ा दिया था।
दूसरी ओर, अपने खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें किसी भी एफआईआर का डर नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि क्या जुमला कहना अपराध हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सच्चाई से डर रही है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि जुमलों की दुकान कहने पर FIR करने वालों, ये दुकान ही नहीं बल्कि झूठ बोलने की फैक्ट्री, मैन्युफैक्चरर, होलसेलर, डिस्ट्रीब्यूटर और सुपर बाजार है। सुनो वोट चोरों, तेजस्वी बिहार का लाल है। तुम्हारी गीदड़ भभकियों से डरने वाला नहीं है।
इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा आज यानि 24 अगस्त को खुश्कीबाग, पूर्णिया से शुरू होगी। यह यात्रा सीमांचल के उन इलाकों से होकर गुजरेगी, जहां बड़ी संख्या में लोग सीधे तौर पर इस अभियान से जुड़ेंगे।
*#WATCH | Delhi | Filing a complaint against RJD leader Tejashwi Yadav over his remarks on PM Narendra Modi, BJP leader KS Duggal said, RJD has done a very unfortunate and cowardly thing. Yesterday, they posted on their Twitter handle, Look who has come to Gaya, a vote thief. … pic.twitter.com/gOm0jAytOm
— ANI (@ANI) August 23, 2025
ग्रेटर नोएडा: पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, मौत के बाद गिरफ्तार
बिग बॉस 19: प्रीमियर ने उम्मीद से बढ़कर किया इम्प्रेस, ये 4 कंटेस्टेंट बने दर्शकों के पसंदीदा
तेजस्वी की चिराग को शादी की सलाह, राहुल बोले- ये मुझ पर भी लागू!
ओडिशा में झरने पर खौफनाक हादसा: यूट्यूबर पानी में बहा!
17 महीने बाद लालू-तेजस्वी से मिले पप्पू यादव: रिश्तों की दरार कैसे हुई दूर, 7 वीडियो में समझिए
पुजारा का क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास, 2023 WTC फाइनल बना अंतिम मुकाबला
पुजारा का संन्यास: गंभीर हुए गंभीर , सहवाग-लक्ष्मण ने दी भावभीनी विदाई
हिमाचल में तबाही: इंदौरा में खड्ड ने बदला रुख, घर डूबे, गाड़ियां तिनकों की तरह बहीं
अब भारत से पंगा लेना पड़ेगा महंगा! DRDO ने IADWS का किया सफल परीक्षण - दुश्मनों की उड़ जाएगी नींद
भदोही में हाई वोल्टेज ड्रामा: प्रेमिका से शादी की जिद में युवक चढ़ा मोबाइल टावर पर