17 महीने बाद लालू-तेजस्वी से मिले पप्पू यादव: रिश्तों की दरार कैसे हुई दूर, 7 वीडियो में समझिए
News Image

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और लालू परिवार के बीच लोकसभा चुनाव के दौरान शुरू हुई कड़वाहट अब खत्म होती दिख रही है।

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के शीर्ष नेता इन दिनों वोटर अधिकार यात्रा पर बिहार में हैं। यात्रा सीमांचल इलाके में पहुंची तो पप्पू यादव और तेजस्वी यादव ने अपने रिश्तों को सुधारा और गर्मजोशी से मिले।

पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले पप्पू यादव ने अपनी पार्टी जाप का विलय कांग्रेस में कराकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी। इससे पहले पप्पू यादव राबड़ी आवास गए थे और राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव से मिले थे। मुलाकात की तस्वीर भी जारी हुई थी। यह मुलाकात मार्च महीने में हुई थी।

कांग्रेस ज्वाइन कर चुके पप्पू यादव पूर्णिया सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन राजद ने बीमा भारती को आरजेडी का सिंबल थमा दिया और प्रत्याशी बनाकर पूर्णिया भेज दिया। महागठबंधन की मजबूरी को देख पप्पू यादव निर्दलीय उम्मीदवार बनकर मैदान में उतर गए।

तेजस्वी यादव समेत राजद के बड़े नेताओं ने बीमा भारती के लिए पूर्णिया में कैंप किया। पप्पू और लालू परिवार के बीच रिश्तों में कड़वाहट आयी। 26 अप्रैल 2024 को पूर्णिया में मतदान था। पप्पू और तेजस्वी के समर्थक 23 अप्रैल की शाम को तेजस्वी के एक रोड शो में आपस में उलझे भी। हालांकि पप्पू यादव चुनाव जीत गए।

हाल ही में राहुल गांधी बिहार आए थे। महागठबंधन ने SIR को लेकर चक्का जाम किया था। प्रदर्शन के दौरान पप्पू यादव को उस गाड़ी पर चढ़ने से रोका गया था जिस पर राहुल गांधी और तेजस्वी मौजूद थे। इस मुद्दे को लेकर भी पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला था।

चुनाव के दौरान रिश्ते में जो कड़वाहट आई थी वह अब करीब 16 महीने बाद बिहार चुनाव के पहले मिटती दिखी। राहुल गांधी बिहार आए। सासाराम से जब वोटर अधिकार यात्रा शुरू हुई तो लालू यादव भी कार्यक्रम में आए। पप्पू यादव ने यहां लालू यादव से मुलाकात की। उनके पांव छूए। लालू ने भी पप्पू यादव को मुस्कुराकर आशीर्वाद दिया।

24 अगस्त 2025 को जब वोटर अधिकार यात्रा सीमांचल पहुंची तो पप्पू यादव और तेजस्वी यादव ओपन गाड़ी में एकसाथ दिखे। राहुल गांधी भी मौजूद थे। पप्पू यादव ने माइक थामा और तेजस्वी के लिए तारीफों के पुल बांध दिए। तेजस्वी को जननायक बताया। उन्हें बिहार की उम्मीद और जनता के लिए लड़ने वाला नेता बताया।

तेजस्वी यादव और पप्पू यादव ने एकदूसरे से मुलाकात भी की। दोनों नेताओं में बातचीत भी हुई। मुस्कुराकर दोनों मिले और एकदूसरे का हाल जाना। तेजस्वी ने पप्पू यादव से हाथ मिलाया तो पप्पू यादव ने तेजस्वी को गले लगाया। इस तरह लालू परिवार से पप्पू यादव के रिश्ते फिर से सुधरे।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

हूती हमले से इजराइल गुस्से से लाल, सना पर मिसाइलें दागीं, आसमान में छाया काला धुआँ

Story 1

गाजियाबाद: नशे में धुत हिस्ट्रीशीटर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को गेंद की तरह उछाला, मौत!

Story 1

नालंदा में बाढ़ का कहर: पानी में ताश के पत्तों की तरह ढहा मकान

Story 1

बाबा बागेश्वर को कैसी चाहिए दुल्हन और कब करेंगे शादी? मंच से दिया जवाब!

Story 1

गुस्से से लाल हाथी ने सड़क पर पलटा ट्रक, वीडियो वायरल!

Story 1

एशिया कप से पहले टीम इंडिया में शोक की लहर, स्टार खिलाड़ी का दुखद निधन

Story 1

ओडिशा में झरने पर खौफनाक हादसा: यूट्यूबर पानी में बहा!

Story 1

तेजस्वी ने चिराग को दी शादी की सलाह, राहुल बोले - ये तो मुझ पर भी लागू...

Story 1

हनुमान जी थे पहले अंतरिक्ष यात्री: अनुराग ठाकुर का दावा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Story 1

रिम्स-2 विरोध: हल जोतो, रोपा रोपो से पहले चंपाई सोरेन नजरबंद, कांग्रेस ने कहा - अराजकता बर्दाश्त नहीं