विधायक पूजा पाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि यदि उनकी हत्या होती है तो इसके लिए समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव जिम्मेदार होंगे. उन्होंने कहा कि उनके पति के हत्यारों को सजा मिल गई है, लेकिन अखिलेश यादव ने जिस तरह से उन्हें बीच रास्ते में अपमानित करके मरने के लिए छोड़ दिया है, उससे समाजवादी पार्टी के आपराधिक प्रवृत्ति के समर्थकों का मनोबल बहुत बढ़ गया है.
पूजा पाल ने आगे कहा कि संभव है कि उनके पति की तरह उनकी भी हत्या कर दी जाए. उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि यदि ऐसा होता है, तो उनकी हत्या का वास्तविक दोषी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को माना जाए.
सपा से निष्कासित होने पर पूजा पाल ने कहा कि इतने बड़े-बड़े दर्द सहने के बाद आपकी पार्टी से निष्कासन का दर्द बहुत छोटा दिखता है. उन्होंने अखिलेश यादव से याद करने को कहा कि प्रयागराज की सड़कों पर दौड़ा-दौड़ाकर उनके पति की हत्या की गई थी.
पूजा पाल ने कहा कि संविधान बचाने का ढोंग करने वाली समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में अति पिछड़े परिवार की बदनसीब बेटी के पति का पार्थिव शरीर, अंतिम संस्कार के लिए भी नहीं दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव अतीक अहमद जैसे पापी के आगे झुक गए, लेकिन वह कभी किसी माफिया के सामने ना झुकी हैं और ना ही भयभीत हुई हैं.
पूजा पाल ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी में मुस्लिम को पहला दर्जा मिला हुआ है.
गौरतलब है कि पूजा पाल ने हाल ही में सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की थी, जिसके बाद अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था.
पूजा पाल के पति राजू पाल की 2005 में हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप माफिया अतीक अहमद पर था. राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या समेत 100 से अधिक आपराधिक मामलों में नामजद अतीक अहमद की 15 अप्रैल, 2023 को प्रयागराज के काल्विन अस्पताल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
Samajwadi Party expelled MLA Pooja Pal writes a letter to Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav
— ANI (@ANI) August 23, 2025
... it is possible that I too may be murdered like my husband, if this happens, then I demand from the government & administration that the real culprit of my murder should be… pic.twitter.com/1O451HdPai
खिड़की से निकलने की कोशिश बनी मुसीबत! रॉड में फंसा छात्रा का सिर, रातभर स्कूल में रही कैद
दिग्गज कम्युनिस्ट नेता सुरवरम सुधाकर रेड्डी का 83 वर्ष की उम्र में निधन
ट्रेन में अकेली सो रही लड़की से RPF जवान ने की छेड़छाड़, वीडियो वायरल
अविश्वसनीय! जब सचिन की भविष्यवाणी की क्षमता देख अमिताभ बच्चन रह गए दंग
महिला से छेड़खानी के बाद दिखा कैमरा तो गिड़गिड़ाने लगा GRP जवान, नाक रगड़ बोला माफ कर दो!
ड्यूटी निभाने का जज्बा: नर्स ने उफनते नाले को कूदकर पार किया!
थाईलैंड के जंगल में दिखा अद्भुत नज़ारा: लंगूर ने हिरण से निकाली जूंएं
क्या TikTok भारत में फिर से देगा दस्तक? सरकार ने किया अफवाहों का खंडन
बस बाउंड्री पार जाने ही वाली थी गेंद, तभी फैबियन ने दिखाया अद्भुत करतब!
मेरी हत्या हुई तो सपा-अखिलेश यादव को दोषी माना जाए: पूजा पाल ने पत्र लिखकर जताई हत्या की आशंका