लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, जिन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से उतरने का दावा किया है, आज उन लोगों का खुलासा करने जा रहे हैं जिन्होंने उनकी राजनीति को खत्म करने की साजिश रची।
तेज प्रताप यादव का दावा है कि पांच परिवारों ने उनके राजनीतिक करियर को बर्बाद करने की योजना बनाई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी दी।
तेज प्रताप ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मेरे राजनीतिक जीवन को पांच परिवारों के लोगों ने मिलकर और बृहद रूप से षडयंत्र कर समाप्त करने की कोशिश की। मैं इन सभी पांच परिवारों के लोगों का चेहरा और चरित्र दोनों जनता के सामने लाऊंगा। मैं इनके हरेक षडयंत्र का पर्दाफाश करने जा रहा हूं।
उन्होंने यह भी कहा कि अपने दस वर्षों से अधिक के राजनीतिक जीवन में उन्होंने कभी किसी के प्रति गलत नहीं किया और न ही किसी के खिलाफ कोई साजिश रची।
पिछले दिनों लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर करने का ऐलान किया था। तेज प्रताप के इस वनवास के पीछे अनुष्का यादव नाम की एक लड़की को कारण बताया गया, जिसके साथ तेज प्रताप की तस्वीर सामने आने पर लालू यादव ने यह कार्रवाई की। इसके बाद से तेज प्रताप ने बगावत का रुख अपना लिया है।
तेज प्रताप ने अगला विधानसभा चुनाव महुआ से लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने अपनी खुद की पार्टी, जनशक्ति जनता दल भी बनाई है और इसके रजिस्ट्रेशन के लिए चुनाव आयोग में आवेदन किया है। इसके साथ ही पांच पार्टियों के साथ गठबंधन भी किया है।
तेज प्रताप ने दावा किया है कि जिन पांच परिवारों की वे बात कर रहे हैं, उनमें से एक परिवार पटना छोड़कर फरार होने वाला था, लेकिन तेज प्रताप के डर से वे ऐसा नहीं कर पाए।
तेज प्रताप आरजेडी से नाराज लोगों को साधने में लगे हैं और अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को भी चेतावनी दे चुके हैं। हाल ही में, तेज प्रताप ने बिहार में राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा को लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों की आलोचना की थी।
तेज प्रताप ने यह भी कहा कि 5 जयचंदों में से एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने वाला है। उन्होंने अनुष्का के भाई आकाश यादव को भी चुनौती दी है।
*मेरे राजनैतिक जीवन को पांच परिवार के लोगों ने मिलकर और बृहद रूप से षडयंत्र कर समाप्त करने की कोशिश किया।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 21, 2025
मैने अपने दस वर्षों से अधिक राजनीतिक जीवन में किसी के प्रति कभी गलत नहीं किया, कभी भी किसी के प्रति कोई षडयंत्र नहीं किया।
लेकिन इन पांच परिवार के लोगों के द्वारा मेरे… pic.twitter.com/9mb3HUnGXb
बिहार चुनाव से पहले राजद में बड़ी फूट! गयाजी में पीएम मोदी के मंच पर दिखे दो विधायक
छोटी बच्ची ने मांगी हथनी से दूध, फिर हुआ कुछ ऐसा...
फेरारी जैसी अर्थव्यवस्था अब भी डंपर की हालत में मुनीर के बयान पर राजनाथ का करारा जवाब
चिरंजीवी के 70वें जन्मदिन पर सितारों ने की बधाईयों की बौछार, नायडू ने बताया प्रेरणास्रोत
गणेश चतुर्थी से पहले सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, वेतन 26 को!
सलमान खान ने लद्दाख में शुरू की बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग, वायरल हुई तस्वीर
बांग्लादेश टी20 सीरीज: 15 सदस्यीय टीम घोषित, IPL खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका!
मुझे क्यों निकाला? आपकी पत्नी ने भी बीजेपी को वोट दिया! - पूजा पाल का अखिलेश यादव को तीखा पत्र
रूस में जयशंकर का धमाका: अमेरिका को आईना, तेल खरीद पर दिया करारा जवाब
आसमान का शिकारी: बाज ने लोमड़ी को दबोचा, वायरल वीडियो से बढ़ी धड़कनें!