बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि वे अपने मंत्री जमां खान को टोपी पहना रहे हैं।
वीडियो सामने आने के बाद इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश ने खुद टोपी पहनने से इनकार कर दिया, जबकि कई लोगों का मानना है कि उन्होंने केवल टोपी उठाकर मंत्री को पहना दी।
दरअसल, नीतीश कुमार का ये अंदाज नया नहीं है। वे पहले भी कई बार सार्वजनिक मंचों पर ऐसा करते रहे हैं। चाहे किसी को माला पहनाने का मौका हो या सम्मान स्वरूप कुछ और देने का, अक्सर वे खुद पहनने के बजाय सामने वाले को ही पहना देते हैं।
इस वीडियो को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह से अचेत हैं।
उन्होंने कहा कि पहले नीतीश कुमार कहते थे कि टोपी भी पहनना है और टीका भी लगाना है। जब वे सीतामढ़ी गए तो मंदिर में टीका लगाने से इनकार कर दिया। अब उन्होंने टोपी पहनने से मना कर दिया है। यह किसी भी धर्म का सम्मान नहीं करना है।
आरजेडी नेता ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री का यह व्यवहार सार्वजनिक मंच पर दूसरों को असहज करता है और यह साफ दिखाता है कि वे सही स्थिति में नहीं हैं।
यह घटना मदरसा बोर्ड की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हुई। इस कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें टोपी पहनाने की कोशिश हुई और फिर यह वीडियो वायरल हो गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले मुस्लिम समाज का हाल बेहद खराब था। उनकी सरकार आई तो कब्रिस्तान की घेराबंदी करवाई गई और मदरसा शिक्षकों को सरकारी शिक्षक जितना वेतन दिया जाने लगा।
उन्होंने आगे कहा कि समान वेतन की शुरुआत भी उनकी ही सरकार ने की थी।
मुख्यमंत्री नीतीश ने 1989 के भागलपुर दंगे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उस समय की सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की थी, लेकिन जब उनकी सरकार बनी तो जांच करवाई गई, दोषियों को सजा दिलाई गई और पीड़ितों को मुआवजा दिया गया।
उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए भी उनकी सरकार ने कई कदम उठाए हैं।
*नीतीश की राजनीति का नया रंग – मंच पर टोपी अस्वीकार, पीछे संघी तालमेल स्वीकार। चचा की चालाकी का असली चेहरा सामने#viral #modi #TrendingNow pic.twitter.com/EoTWlO5Sym
— Bihar Youth Congress (@IYCBihar) August 21, 2025
AAP का विपक्ष के उम्मीदवार रेड्डी को समर्थन, केजरीवाल ने बताया क्यों
ट्रंप का अगला निशाना वेनेजुएला? तेल भंडार पर कब्ज़ा करने की साज़िश!
छोटे बच्चे का सांप पकड़ने का खतरनाक वीडियो वायरल, देखकर छूट जाएंगे पसीने!
मनीषा हत्याकांड: अंतिम संस्कार में रोया गांव, छोटे भाई ने दी चिता को आग
पति के हाथ में भयानक जीव देख पत्नी की चीख, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
बाल-बाल बची जान: आत्महत्या करने जा रही युवती को पुलिस ने बचाया, वायरल हुआ वीडियो
क्या वोट चुराकर बनी सरकार जनता की सेवा कर सकती है? राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला
नाव वाले के पीछे पड़ा खूंखार हिप्पो, जान बचाने के लिए करनी पड़ी मशक्कत!
रोहित शर्मा की वापसी! ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह
नवादा में राहुल गांधी के काफिले की गाड़ी से पुलिसकर्मी घायल, ड्राइवर पर मामला दर्ज, भाजपा का तंज