उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती को मम्मी-मम्मी कहने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई एक विवादित वीडियो वायरल होने के बाद की गई, जिसमें पुनीत ने मायावती को अपमानजनक तरीके से संबोधित किया था।
इस वीडियो को लेकर बसपा समर्थकों में तीव्र नाराजगी देखी गई। बढ़ते दबाव के बीच आरोपी पुनीत सुपरस्टार ने सार्वजनिक रूप से हाथ जोड़कर माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का आश्वासन दिया।
गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र के निवासी पुनीत सुपरस्टार, जिनका असली नाम प्रकाश कुमार है, के खिलाफ बसपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र मोहित ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि पुनीत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें मायावती की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया और उन्हें मम्मी-मम्मी कहकर संबोधित किया गया। इस वीडियो ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में गहरा असंतोष पैदा कर दिया।
बसपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र मोहित ने अपनी शिकायत में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री की तस्वीर के साथ इस तरह का संबोधन सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुनीत ने जानबूझकर अभद्र टिप्पणी की, और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह से किसी नेता का अपमान न कर सके।
शिकायत के आधार पर पुनीत पर आईटी एक्ट 2008 की धारा 66E और बीएनएस की धारा 356 (1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
विवाद बढ़ने के बाद, इंस्टाग्राम पर 10.8 मिलियन फॉलोअर्स वाले पुनीत सुपरस्टार ने हाथ जोड़कर माफी मांगी। उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा, कल रात को मैंने एक वीडियो बनाया था पूर्व मुख्यमंत्री जी पर, मेरा मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था। अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा चाहता हूं। भविष्य में ऐसी गलती कभी नहीं होगी। जय श्री राम।
हालांकि, माफी मांगने के बावजूद बसपा समर्थक आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।
*पुनीत सुपरस्टार पगला गया है...अब बसपा प्रमुख मायावती को मम्मी बता रहा है 🤣pic.twitter.com/81R1mwsSLR
— Vishal JyotiDev Agarwal 🇮🇳 (@JyotiDevSpeaks) August 18, 2025
रामपुर मस्जिद इमाम गिरफ्तार: सेक्स रैकेट, धर्म परिवर्तन और हथियारों का खुलासा
तेंदुए ने घर में घुसकर कुत्ते का किया शिकार, CCTV में कैद खौफनाक मंजर
परमाणु शक्ति में भारत का दम: अग्नि-5 का सफल परीक्षण, 5000 KM तक परमाणु हमला संभव
होश उड़ा देगा ये पसीना पराठा ! क्या आपने कभी ऐसा खाना देखा है?
मनीषा हत्याकांड: अंतिम संस्कार में रोया गांव, छोटे भाई ने दी चिता को आग
मदरसा कार्यक्रम में नीतीश कुमार का टोपी पहनने से इनकार! सियासी भूचाल
FBI की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल महिला भारत में गिरफ्तार, 2.17 करोड़ का था इनाम
टोपी पहनने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इनकार? वायरल वीडियो पर गरमाई सियासत
ऑनलाइन मनी गेमिंग पर सरकार का शिकंजा: कानून लाकर सट्टेबाजी पर लगेगी लगाम
अर्चना तिवारी का रहस्य खुला: लापता होने से नेपाल बॉर्डर तक का सफर, प्रेम और साजिश!