राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ मुलाकात में कहा कि भारत और चीन अपने कूटनीतिक संबंधों के 75 साल पूरे कर रहे हैं, और यह जश्न मनाने का समय है.
डोभाल ने कहा कि नई ऊर्जा और नए उत्साह के साथ, दोनों देशों ने बड़ी प्रगति की है. उन्होंने वांग यी के व्यक्तिगत प्रयासों की सराहना की और कहा कि कूटनीतिक टीमों और जिम्मेदारी की भावना, साथ ही सीमा पर तैनात सेनाओं के सहयोग से दोनों देश इस मुकाम तक पहुंचे हैं.
एनएसए डोभाल ने भरोसा जताया कि यह नया दौर रिश्तों को और मजबूत करेगा. वांग यी ने भी डोभाल की कोशिशों की सराहना की और कहा कि अब भारत और चीन के रिश्ते सुधार और आगे बढ़ने के अहम अवसर पर खड़े हैं.
बैठक में, डोभाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह 24वीं विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता पिछली बार की तरह ही सफल होगी. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जल्द ही एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए चीन जा रहे हैं, इसलिए ये वार्ताएं बहुत अहम हैं.
वांग यी ने कहा कि उन्हें दिल्ली में एक बार फिर विशेष प्रतिनिधि स्तर की सीमा वार्ता में शामिल होकर खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में दोनों देशों के रिश्तों में आई रुकावटें हमारे लोगों के हित में नहीं थीं.
उन्होंने कहा कि पिछले साल अक्टूबर में कज़ान में राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण मुलाक़ात ने हमारे द्विपक्षीय संबंधों के विकास की दिशा तय की और सीमा मुद्दे के उचित समाधान के लिए नई गति दी.
वांग यी ने कहा कि भारत-चीन सीमा पर अब स्थिरता लौट आई है और पिछले साल हुई 23वीं दौर की विशेष प्रतिनिधि वार्ता बेहद सफल रही थी. उस दौरान दोनों देशों ने सीमा प्रबंधन, मतभेदों को संभालने और समाधान की दिशा में आगे बढ़ने के लिए नए समझौते किए थे.
डोभाल ने यह भी कहा कि सीमाओं पर शांति रही है और चीन के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंध और भी मजबूत हुए हैं. उन्होंने कहा कि जो नया माहौल बना है, उससे हमें उन विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने में मदद मिली है जिन पर हम काम कर रहे हैं.
वांग यी ने कहा कि चीन प्रधानमंत्री मोदी के चीन दौरे और तिआनजिन में होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन को बहुत महत्व देता है. उन्होंने कहा कि इतिहास और मौजूदा हालात यह साबित करते हैं कि भारत और चीन के बीच अच्छे और स्थिर रिश्ते दोनों देशों के लिए लंबे समय तक फायदेमंद रहेंगे.
#WATCH | Delhi: During meeting with Chinese Foreign Minister Wang Yi, NSA Ajit Doval says, I m very hopeful that, like the last one, this 24th Special Representative Level Talks will be equally successful. Our Prime Minister will be visiting for the SCO Summit shortly and… pic.twitter.com/ealNWxHNdb
— ANI (@ANI) August 19, 2025
वायरल वीडियो: मां ने जबरदस्ती नहलाया डरपोक बेबी बंदर, हंसी रोक नहीं पाएंगे आप!
मुंबई में बारिश का कहर: सड़कें जलमग्न, स्कूल-कॉलेज बंद, उड़ानें प्रभावित
वाराणसी में पति ने पत्नी को प्रेमी संग पकड़ा, मंदिर में करा दी शादी!
चीनी विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा: जयशंकर के बाद डोभाल से मुलाकात, क्या है एजेंडा?
जॉर्जिया मेलोनी के व्हाइट हाउस में बने 75 रूप: नमस्ते से लेकर तीखी नजरों तक, ट्रंप भी हुए हैरान!
आसमान से गिरी रहस्यमयी मशीन, छत्तीसगढ़ के गांव में हड़कंप
नप जाओगे मिश्रा जी, तुम कप्तान नहीं हो : फौजी की पिटाई पर बीजेपी नेता संगीत सोम एसपी पर बरसे
मध्य प्रदेश बनेगा क्रिटिकल मिनरल्स का हब; चीन पर निर्भरता होगी खत्म, सिंगरौली में मिला दुर्लभ तत्वों का भंडार
कहीं डूबी कार तो कहीं बह गया इंसान... मुंबई में बारिश का तांडव!
देशभक्ति से ओतप्रोत भारत का भविष्य: IIT खड़गपुर में गौतम अदाणी का उद्बोधन