राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निष्कासित पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव के साथ अपनी तस्वीरें वायरल करने के पीछे एक साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने आकाश यादव को जयचंद बताते हुए उन्हें और अन्य लोगों को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा बताया है।
तेज प्रताप ने एक इंटरव्यू में कहा कि आकाश यादव और कुछ जयचंदों ने मिलकर उनकी और अनुष्का की तस्वीरें वायरल कीं, ताकि उनकी राजनीति को खत्म किया जा सके। उन्होंने दावा किया कि ये लोग उन्हें कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे और भी मजबूती से आगे बढ़ेंगे।
तेज प्रताप ने कहा कि कोई भी जयचंद कितनी भी साजिश कर ले, वो उनसे कभी जीत नहीं पाएगा। उन्होंने बिहार की राजनीति में अपने संगठन और सोशल मीडिया के माध्यम से जन संवाद करने और चुनाव लड़ने की बात कही।
तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि आकाश उन्हें न्याय नहीं दिलाएंगे और उन्हें फंसाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग उनके पर कतरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे उनके झांसे में नहीं आएंगे।
मई 2025 में तेज प्रताप ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अनुष्का यादव के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दावा किया गया था कि दोनों 12 साल से रिश्ते में हैं। हालांकि, उन्होंने तुरंत ही पोस्ट डिलीट कर दिया था, लेकिन तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था।
आकाश यादव कभी तेज प्रताप के करीबी थे और छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष भी थे। बाद में वे पशुपति पारस की पार्टी आरएलजेपी की छात्र विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने, लेकिन विवाद के बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। अनुष्का यादव आकाश यादव की बहन हैं।
बिहार की राजनीति में इस समय गहमागहमी है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा 25 जिलों में घूम रही है, जबकि प्रशांत किशोर का कहना है कि उनकी पदयात्रा के कारण ही विपक्षी नेताओं को सड़कों पर उतरना पड़ा है। जेडीयू और बीजेपी इस यात्रा पर हमलावर हैं, जबकि महागठबंधन इसे जनता की आवाज बता रहा है। विधानसभा चुनाव 2025 से पहले यात्राओं और आरोप-प्रत्यारोपों का दौर तेजी से चल रहा है।
आकाश यादव और कुछ जयचंदो के द्वारा हमारी फोटो को वायरल कर देना, हमारी राजनीति को खत्म करने की साजिश है।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 18, 2025
लेकिन इन जयचंदों को अभी पता नहीं कि हमारा नाम तेज प्रताप यादव है। तुम जैसे टूटपूंजियां लोगों से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा बल्कि हम और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे।
कोई… pic.twitter.com/MH8iyKp7dj
अल्काराज पर बरसी दौलत, सिनसिनाटी ओपन में रनर-अप सिनर को भी मिले करोड़ों!
ट्रंप में है ताकत, रूस को झुका सकते हैं: जेलेंस्की का बड़ा दावा
ट्रंप की फुसफुसाहट: जेलेंस्की के सामने पुतिन पर रहस्योद्घाटन, माइक ने खोला राज!
अंगूठी की जंग! दूल्हा-दुल्हन में हुई हाथापाई, अंत में दुल्हन ने मारी बाज़ी
जेलेंस्की को देखकर मुस्कुराए ट्रंप: ब्लेजर में मिले, पिछली बार हुआ था ड्रेस पर विवाद
ट्रेन का शौचालय बना OYO ! प्रेमी युगल ने मनाई हनीमून, वीडियो देख भड़के लोग
आमिर ने बिग बॉस में जाने से रोका, ड्रग्स देकर किया पागल: फैसल खान का सनसनीखेज़ आरोप
एक बाइक, दो पत्नियां और आधा दर्जन बच्चे! देसी जुगाड़ देख हैरान हुए लोग
हमें शांति चाहिए... जेलेंस्की ने रूस पर मिलकर दबाव बनाने की अपील की
लापता पायलट शिवांगी सिंह के परिजनों से मिलने पहुंचे एयर चीफ मार्शल? पाकिस्तान का झूठ पकड़ा गया