गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में उस समय मातम छा गया, जब माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया। घटना बीजापुर के भोपालपटनम के उल्लुर इलाके में हुई, जहां तीन से चार जवान सर्चिंग के लिए जा रहे थे।
शहीद जवान दिनेश नाग को न्यू पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई। इस अवसर पर बस्तर IG, DIG पुलिस, DIG CRPF, कलेक्टर, जनप्रतिनिधि और अन्य आला अधिकारी उपस्थित थे। सलामी के बाद, शहीद का पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद जवानों ने इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। नक्सल प्रभावित जिलों और इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
इस घटना में दो अन्य जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। एसपी बीजापुर जितेंद्र यादव ने इस मामले की पुष्टि की है।
शहीद जवान दिनेश नाग का पार्थिव शरीर बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया। घायल जवान भरत धीर, पायकू हेमला और मुन्दरू कवासी को भी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें सेना के हेलिकॉप्टर से जिला मुख्यालय भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि जनवरी में भी बीजापुर जिले के कुटरू में हुए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवान शहीद हुए थे। उस घटना और इस रविवार को हुए ब्लास्ट का पैटर्न एक जैसा ही था।
वर्तमान में, बस्तर में नक्सली आमने-सामने की लड़ाई लड़ने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए वे आईईडी ब्लास्ट के माध्यम से सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। सड़क के नीचे दबी आईईडी को ढूंढना सुरक्षा बलों के लिए मुश्किल है, जिसका फायदा नक्सली उठा रहे हैं।
*बीजापुर जिले में तीन से चार जवान जब सर्चिंग के लिए बीजापुर के भोपालपटनम के उल्लुर इलाके से गुजर रहे थे तब माओवादियों के लगाए आईईडी की चपेट में आ गए। आईईडी विस्फोट में डीआरजी का 1 जवान शहीद हो गया। pic.twitter.com/UYhBGEewcZ
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 18, 2025
दिखा पिस्टल...तेरे जैसे का मुंह फोड़ दूंगा: नेताजी के बेटे पर भारी पड़ा बस ड्राइवर!
किश्तवाड़ में चमत्कार: 30 घंटे मलबे में दबे रहने के बाद ज़िंदा लौटे सुभाष चंद्र!
रीवा में वोट चोरी : बीजेपी सांसद ने खोला राज, कांग्रेस ने घेरा
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर छाया संकट! क्या नहीं होगा मुकाबला?
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी को बताया खतरनाक आदमी , सत्ता से हटाने की मांग
मेरठ में टोल कर्मियों की गुंडागर्दी: सेना के जवान को खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल
राजस्थान में मानसून फिर सक्रिय, 28 जिलों में बारिश का अलर्ट
नप जाओगे मिश्रा जी, तुम कप्तान नहीं हो : फौजी की पिटाई पर बीजेपी नेता संगीत सोम एसपी पर बरसे
शुभमन गिल को एशिया कप में लाने के लिए अगरकर की चाल, क्या तिलक वर्मा होंगे बाहर?
एल्विश यादव भयभीत: पिता ने बताई बेटे की चिंता