कांग्रेस पार्टी द्वारा बिहार में वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. आयोग ने कांग्रेस द्वारा जारी एक वीडियो को AI जनरेटेड बताते हुए कहा कि यह बिहार के मतदाताओं को गुमराह करने का प्रयास है.
कांग्रेस लगातार आरोप लगा रही है कि चुनाव आयोग और भाजपा सरकार मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं. इसके विरोध में बिहार में वोट अधिकार यात्रा का भी आयोजन किया जा रहा है.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किए गए वीडियो में दावा किया गया है कि बिहार में वोट चोरी हो रही है. वीडियो में दिखाया गया है कि जीवित लोगों को मृत बताकर उनके नाम मतदाता सूची से काटे जा रहे हैं. एक बुजुर्ग ने बताया कि उसके छोटे से घर में 80 फर्जी वोटर बनाए गए हैं, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि उसका वोट देने का अधिकार छीन लिया गया है. वीडियो में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने की अपील भी की गई है.
चुनाव आयोग ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है. इस प्रक्रिया में 90,000 से अधिक बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) और सभी 12 मान्यता प्राप्त दलों के 1.6 लाख से अधिक बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) शामिल हैं.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलकर धांधली कर रहा है. उन्होंने कर्नाटक की महादेवपुरा सीट पर 2024 लोकसभा चुनाव में फर्जीवाड़े का भी आरोप लगाया है. कांग्रेस का दावा है कि बिहार में मतदाता सूची से जीवित लोगों के नाम भी हटा दिए गए हैं.
गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने भी चुनाव आयोग से उन 65 लाख लोगों की पूरी सूची और कारण सार्वजनिक करने को कहा है जिनके नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं. इनमें से 22 लाख लोगों को मृतक बताया गया है, जबकि बाकी को स्थायी रूप से बिहार छोड़ने या कहीं और वोटर होने की वजह से हटाया गया है.
चुनाव आयोग का कहना है कि यह प्रक्रिया केवल वोटर लिस्ट को सही करने के लिए है, और हर योग्य मतदाता का नाम सूची में जोड़ा जाएगा. आयोग ने राहुल गांधी से सबूत पेश करने और वोट चोरी जैसे शब्दों का इस्तेमाल न करने की अपील की है, क्योंकि इससे चुनाव अधिकारियों की ईमानदारी पर सवाल उठते हैं.
बिहार में हटाए गए वोटरों की संख्या 65 लाख बताई गई है, जिसमें से 22 लाख को मृतक और 43 लाख को बिहार छोड़ने वाले या कहीं और वोटर होने के कारण हटाया गया है.
❌This video is AI generated and not real
— Election Commission of India (@ECISVEEP) August 16, 2025
❌It is a clear attempt to mislead the people of Bihar #ECIFactCheck
✅Read in detail in the image attached 👇 https://t.co/S2t9mjHTFQ pic.twitter.com/ONMokbylwu
लाल किले से PM मोदी का ऐलान: किन शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नज़र?
ऑपरेशन सिंदूर: 155 पाकिस्तानी सैनिकों और अधिकारियों का हुआ था सफाया, 14 अगस्त सम्मान समारोह ने उगला सच
ट्रम्प से मिलेंगे जेलेंस्की, यूरोपीय नेताओं को भी लाएंगे बीच में!
उदयपुर फाइल्स की असफलता पर भड़के निर्माता, हिंदू समुदाय पर साधा निशाना
ब्रेविस की मेहनत पर फिर पानी... दो कंगारू बने साउथ अफ्रीका का काल, ऑस्ट्रेलिया ने जबड़े से छीन ली सीरीज
बिहार चुनाव की तारीखों का कल हो सकता है ऐलान! आयोग देगा राहुल को जवाब?
जलमग्न हुई मुंबई: सड़कें बनीं नदियां, स्टेशन डूबे, IMD का रेड अलर्ट!
पंजाबी ड्राइवर की गलती से फ्लोरिडा में भीषण हादसा, कार ट्रक में घुसी, 3 की मौत
एशिया कप 2025: 33 वर्षीय कप्तान, 25 वर्षीय उपकप्तान - टीम इंडिया का ऐलान!
दिल्ली से गुरुग्राम का सफर अब सिर्फ 20 मिनट में, कल पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन!