राजनीति के मैदान में दिग्गजों को मात देने वाले असदुद्दीन ओवैसी की सेहत का राज अब सामने आया है। अपने तीखे भाषणों और आक्रामक अंदाज के लिए मशहूर ओवैसी शनिवार को एक जिम का उद्घाटन करने पहुँचे और उन्होंने डेडलिफ्ट में भी हाथ आजमाया। उनकी ताकत देखकर लोग दंग रह गए।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता ओवैसी हैदराबाद से सांसद हैं। उन्हें बहादुरपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक फिटनेस स्टूडियो का फीता काटने के लिए आमंत्रित किया गया था। बहादुरपुरा विधायक मोहम्मद मुबीन भी उनके साथ थे।
उद्घाटन के बाद ओवैसी ने डम्बल और डेडलिफ्ट उठाकर कसरत शुरू कर दी।
56 साल की उम्र में ओवैसी को इतना फिट और एक्टिव देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए। संसद और रैलियों में अक्सर दहाड़ते नजर आने वाले नेता को जिम में इतने नियंत्रित तरीके से कसरत करते देखना अपने आप में एक अनोखा नजारा था।
13 मई 1969 को जन्मे ओवैसी पेशे से राजनेता और वकील हैं। उन्होंने लंदन से वकालत की पढ़ाई की है। वह पाँच बेटियों और एक बेटे के पिता हैं। देश की राजनीति में उनका एक अलग ही रुतबा है। उनके तीखे बयान और आक्रामक अंदाज़ अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।
असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में आरएसएस की तारीफ़ की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि संघ का महिमामंडन करना स्वतंत्रता संग्राम का अपमान है।
उन्होंने दावा किया कि संघ और उसके सहयोगियों ने कभी स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा नहीं लिया, बल्कि उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन जैसे अभियानों का विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदुत्व की विचारधारा बहिष्कार में विश्वास करती है और भारतीय संविधान के मूल्यों के विपरीत है।
ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी स्वयंसेवक हैं। अगर उन्हें आरएसएस की तारीफ़ करनी थी, तो वे नागपुर जा सकते थे, प्रधानमंत्री रहते हुए उन्हें लाल किले से ऐसा करने की क्या ज़रूरत थी?
गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आरएसएस की स्थापना के 100 साल पूरे होने का जिक्र किया था और इसे दुनिया के सबसे बड़े एनजीओ की गौरवशाली और अद्भुत यात्रा बताया था।
*MP Asaduddin Owaisi opened a new fitness studio in Bahadurpura and surprised everyone by doing deadlifts right after cutting the ribbon — just like he lifts points in a heated debate.#Hyderabad#aimim #mim #BreakingNews pic.twitter.com/UmaGaErKu5
— Zaffer Abedi (@zaffer_abedi) August 16, 2025
मांझी की नसीहत: चिराग NDA में रहें, राहुल को पत्थरबाजी से परहेज!
देशभर में जन्माष्टमी की धूम, मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब
डोला रे डोला! पुतिन से मिलने पहुंचे ट्रम्प लड़खड़ाए, वीडियो देख यूजर्स बोले - सस्ते नशे का असर!
हंसते-खेलते जल्लाद की दर्दनाक मौत, रील बनाने के चक्कर में गंवाई जान
War 2 के बाद War 3? ऋतिक रोशन ने दिया बड़ा हिंट!
अलास्का में ट्रम्प ने पुतिन को दिखाया दम, B-2 बॉम्बर से किया स्वागत!
अलास्का में ट्रंप-पुतिन की मुलाकात! AI वीडियो में जेलेंस्की के आंसू
CP जा रहे परिवार का सफर खौफनाक मोड़ पर, ड्राइवर की हरकत से बढ़ीं दिल की धड़कनें
कुली ने मचाया धमाल, दो दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार!
NCERT मॉड्यूल पर सियासी संग्राम: विभाजन के लिए कौन जिम्मेदार?