कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दही हांडी की परंपरा के बीच, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे का एक बयान विवादों में घिर गया है. सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
दरअसल, MNS पदाधिकारी मुनाफ ठाकुर, राज ठाकरे को गोविंदा महोत्सव का निमंत्रण देने पहुंचे थे. निमंत्रण स्वीकार करते हुए राज ठाकरे ने हंसते हुए कहा, निमंत्रण तो मैं केवल मटन हांडी का ही स्वीकार करता हूं.
यह टिप्पणी सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आई, जो राज ठाकरे को हिंदुत्व का झंडाबरदार बताते हैं. उन पर मुस्लिम वोटों के लिए हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया जा रहा है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राज ठाकरे हल्के-फुल्के अंदाज में बातचीत करते और MNS कार्यकर्ताओं के साथ गोविंदा महोत्सव की चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, कृष्ण जन्माष्टमी पर दही हांडी की जगह मटन हांडी? राजनीति अब इतनी गिर चुकी है कि हिंदू संस्कृति पर तंज कसना ही उनका एजेंडा बन गया. वोट बैंक के लिए धर्म बेचना बंद करो.
एक अन्य यूजर ने सवाल किया, क्या ये सब सच में हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे जी के ही वंशज हैं ना? एकदम से कोई 180 डिग्री का मोड़ कैसे ले सकता है?
एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मुझे दही हांडी के लिए आमंत्रित करने के बजाय, मुझे मटन हांडी के लिए आमंत्रित करें. - राज ठाकरे ने जन्माष्टमी का मजाक उड़ाया. ये ठाकरे बंधु अल्पसंख्यक वोट पाने के लिए पूरी तरह से एंटी हिंदू हो गए हैं.
एक अन्य यूजर ने इसे एपिक डाउनफॉल करार दिया.
महाराष्ट्र में दही हांडी उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस प्रतियोगिता में फिल्मी हस्तियां भी शामिल होती हैं, जिससे त्योहार की चमक और बढ़ जाती है.
दही हांडी का पौराणिक महत्व भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं से जुड़ा हुआ है, जिसमें वे माखन चुराकर खाते थे.
इससे पहले, राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में मीट बैन का विरोध किया था और कहा था कि सरकार को लोगों का खान-पान तय नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा था कि नगर निकायों को इस तरह का प्रतिबंध लगाने का अधिकार नहीं है.
#MNS अध्यक्ष #RajThakreay का एक वीडियों सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा..इस वीडियों में राज के घर एक शख्स दही हांडी उत्सव में शामिल होने का उन्हें निमंत्रण देने आया था..जिसपर राज ने कहा..
— Atul singh (@atuljmd123) August 16, 2025
*दही हांडी का आमंत्रण?..मैं सिर्फ मटन हांडी का निमंत्रण स्वीकार करता हु*@TNNavbharat pic.twitter.com/LULDNe7Zph
अगर मैं राष्ट्रपति नहीं होता : पुतिन से मुलाकात से पहले ट्रंप का यूक्रेन पर बड़ा दावा!
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन: रांची में अंतिम दर्शन, घाटशिला में होगा अंतिम संस्कार
फिट पुतिन के सामने लड़खड़ाए ट्रंप, लोग पूछ रहे - यह कैसा ‘मजबूत नेता ?
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन, शोक में डूबा प्रदेश
1 लाख करोड़ का जुमला - राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
FASTag वार्षिक पास: बार-बार रिचार्ज से मुक्ति, ₹3000 में 200 टोल पार!
PoK में गूंजा नारा: अमरीका ने कुत्ते पाले, वर्दी वाले-वर्दी वाले
अभिषेक बच्चन की जीत पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, कहा - चुप रहना, मस्ती में बहना!
अमेरिकी स्टोर के बाहर थप्पड़! फिर भारतीय ने उठाया डंडा, वायरल हुआ वीडियो
नागपुर में मंत्री बावनकुले ने फहराया तिरंगा, अधिकारियों को किया सम्मानित