विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स के ट्रेलर लॉन्च को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कोलकाता में ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है, जिसके बाद निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ममता सरकार को चेतावनी दी है।
फिल्म के टीजर रिलीज होने के बाद से ही विवाद शुरू हो गया था। ममता बनर्जी की टीएमसी के कई सदस्यों ने फिल्म में आपत्तिजनक सामग्री दिखाने का आरोप लगाते हुए निर्देशक, निर्माता अभिषेक अग्रवाल और अभिनेत्री-निर्माता पल्लवी जोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। हालांकि, बाद में हाई कोर्ट ने सभी एफआईआर पर रोक लगा दी थी।
विवेक अग्निहोत्री ने चुनौती देते हुए कोलकाता में ही फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने का ऐलान किया था, जहां एफआईआर दर्ज हुई थीं। लेकिन कार्यक्रम से ठीक एक दिन पहले, कोलकाता पहुंचने के बाद विवेक ने एक वीडियो जारी किया।
वीडियो में उन्होंने बताया कि भारत की सबसे बड़ी सिनेमा चेन ने उन्हें कैंसलेशन लेटर देकर ट्रेलर लॉन्च रद्द कर दिया है। लेटर में राजनीतिक दबाव को वजह बताते हुए ट्रेलर लॉन्च करने से इनकार किया गया है।
अग्निहोत्री ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उन्हें चुप नहीं कराया जा सकता। उन्होंने कहा कि ट्रेलर कोलकाता में ही लॉन्च होगा।
पहले जारी किए गए एक वीडियो में अग्निहोत्री ने सवाल उठाया था कि सत्ताधारी पार्टी क्यों आवाज़ों को दबाने और सच्चाई को रोकने की कोशिश कर रही है। उन्होंने लोगों से फिल्म देखने और छिपी सच्चाइयों को जानने की अपील की थी।
उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म का प्रचार उन्होंने चुपचाप और सम्मानपूर्वक तरीके से किया, फिर भी राजनीतिक दबाव डालकर सच्चाई को दबाने की कोशिश जारी है।
द बंगाल फाइल्स की कहानी और निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
*Just landed in Kolkata and learnt that the venue for the trailer launch of #TheBengalFiles is cancelled.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) August 15, 2025
Who wants to suppress our voice?
And why?
But I can’t be silenced. Because truth can’t be silenced.
ट्रेलर तो कोलकाता में ही लांच होगा।
Pl share this video and support… pic.twitter.com/xraD7w9sRb
लाल किले से दहाड़े पीएम मोदी: खून और पानी साथ नहीं, अब न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा भारत!
हिमाचल में उफनते नाले का कहर: मां-बेटी की दर्दनाक मौत
नागिन ने नाग को दिया धोखा, प्रेमी संग लिपटी, वीडियो देख भर आएंगे आंसू
लाल किले पर राहुल गांधी और खड़गे क्यों नहीं? कांग्रेस का जवाब- मर्यादा का हनन रोकने के लिए!
नोएडा में लापरवाह कैब ड्राइवर ने रुलाया परिवार, पुलिस ने कसी नकेल!
मैं बेहद सुंदर हूं, इसलिए मुझे निशाना बनाया गया : नाबालिग से यौन संबंध के आरोप में शिक्षिका का दावा
लाल किले से PM मोदी का पाक को कड़ा संदेश: परमाणु धमकियों को अब नहीं सहेंगे
युवाओं के लिए सुनहरा अवसर! आज से शुरू हुई 1 लाख करोड़ की योजना, मिलेंगे 15 हजार रुपये!
पूजा पाल ने सच कहा, योगी सरकार ने दिलाया न्याय: राजभर का सपा पर हमला
तुर्की आइसक्रीम विक्रेता पर पेलेट गन से हमला, आपा खोकर ग्राहक को दौड़ाया!