15 अगस्त, 2025 को भारत ने अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 9 बड़ी घोषणाएं कीं, जिनका उद्देश्य भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाना है.
युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू की गई है. इस योजना के तहत, प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की तरफ से 15,000 रुपये दिए जाएंगे. कंपनियों को भी रोजगार सृजन के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. अनुमान है कि इससे लगभग 3.5 करोड़ युवाओं के लिए नए रोजगार पैदा होंगे.
जीएसटी में सुधार के लिए सरकार तैयार है. 1 अप्रैल, 2017 को लागू हुए जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) को 8 साल हो चुके हैं. अब हाई पॉवर रिव्यू कमेटी की रिपोर्ट पर सरकार जीएसटी में सुधार करने जा रही है. पीएम मोदी ने दिवाली पर नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म लाने की बात कही है, जिसके बाद टैक्स दरों में कमी की उम्मीद है. इससे लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा.
भारत को सुरक्षा कवच मिलेगा. सरकार मिशन सुदर्शन चक्र पर काम करेगी, जो देश के हर भाग की रक्षा करेगा और किसी भी तकनीक के हमले का जवाब देने के लिए तैयार होगा. 2035 तक इस मिशन को पूरा करने का लक्ष्य है.
रिफॉर्म टास्क फोर्स भारत की गति तय करेगी. सुधारों की गति बढ़ाने के लिए एक समर्पित टीम, रिफॉर्म टास्क फोर्स , का गठन किया जाएगा. यह टीम रुके हुए सुधारों को समय पर पूरा कराएगी और सरकारी सिस्टम में देरी को खत्म करेगी.
हाई-पावर्ड डेमोग्राफी मिशन साजिशों को नाकाम करेगा. राष्ट्रीय सुरक्षा पर चिंता जताते हुए पीएम मोदी ने हाई-पावर्ड डेमोग्राफी मिशन की जानकारी दी. यह मिशन देश में अवैध घुसपैठ और माइग्रेशन को रोकेगा, जिससे देश की एकता और अखंडता की रक्षा की जा सके.
समुद्र मंथन के जरिए भारत ऊर्जा में आत्मनिर्भर बनेगा. राष्ट्रीय डीपवाटर एक्सप्लोरेशन मिशन के तहत भारत कच्चे तेल, गैस के लिए समुद्री संसाधनों का इस्तेमाल करेगा, जिससे दूसरे देशों पर निर्भरता कम होगी.
क्रिटिकल मिनरल्स में देश बनेगा आत्मनिर्भर. नेशनल क्रिटिकल मिनरल्स मिशन के तहत भारत के 1,200 स्थानों पर क्रिटिकल मिनरल्स की खोज की जाएगी, जिससे इंडस्ट्री, डिफेंस, और एनर्जी सेक्टर में भारत अपनी मजबूती दिखा सकेगा.
परमाणु ऊर्जा बढ़ेगी 10 गुना. भारत अगले दो दशकों में परमाणु ऊर्जा को 10 गुना बढ़ाने की योजना बना रहा है. देश में 10 नए परमाणु रिएक्टर बनाए जा रहे हैं, जिससे सस्ती बिजली मिलने की उम्मीद है.
देश में बनेंगे लड़ाकू विमानों के जेट इंजन. भारत लड़ाकू विमानों के जेट इंजन खुद बनाने की तैयारी में है. इससे डिफेंस सेक्टर में देश आत्मनिर्भर बनेगा और विश्व के उन चंद देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा जो जेट इंजन बना रहे हैं.
🇮🇳 स्वतंत्रता दिवस पर 9 बड़ी घोषणाएं
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) August 15, 2025
विकसित भारत की ओर बढ़ते तेज कदम…👇🧵 pic.twitter.com/UDZYZK5FET
जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से मची भीषण तबाही, 56 की मौत
बॉर्डर 2: नई रिलीज डेट के साथ सनी देओल का दमदार लुक जारी!
कुली या वॉर 2: दर्शकों को कौन सी फिल्म आई ज़्यादा पसंद?
यहां से पीछे हटो... कहते ही किश्तवाड़ में मची तबाही!
39 साल पहले रजनीकांत बने भगवान दादा , ऋतिक थे उनके गोविंदा , अब बॉक्स ऑफिस पर टक्कर!
बिग बॉस 19: क्या ये सितारे मचाएंगे धमाल? संभावित प्रतिभागियों की सूची पर एक नजर!
हवा में उछलते बंदर को तेंदुए ने बनाया निवाला, दुर्लभ शिकारी कौशल कैमरे में कैद!
पाकिस्तान: स्वतंत्रता दिवस पर केक के लिए मारामारी, भुखमरी की कड़वी हकीकत उजागर
किश्तवाड़ में मचा हाहाकार: बादल फटने से 28 की मौत, यात्रा स्थगित, रेस्क्यू जारी!
लाल किले से PM मोदी की हुंकार: पाकिस्तान थर्राया, मुनीर-भुट्टो को सख्त चेतावनी