सोते रहे रिटायर्ड जस्टिस, बच गई जान! 4 मिनट में चोरों ने साफ की तिजोरी
News Image

इंदौर के प्रगति पार्क कॉलोनी में रविवार तड़के रिटायर्ड जस्टिस रमेश गर्ग के घर में चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

तीन नकाबपोश चोर घर में घुसे और मात्र 4 मिनट 10 सेकंड में 5 लाख रुपये से अधिक की नकदी और गहने चुरा ले गए.

यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. फुटेज में बदमाश लोहे की ग्रिल काटकर अंदर आते और अलमारी तोड़कर सामान समेटते हुए दिखाई दे रहे हैं.

चोरी के वक्त जस्टिस का बेटा, बहू और बच्चे घर में सो रहे थे, लेकिन उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी. सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि बदमाश सुबह करीब 4 बजे पहुंचे और लोहे की ग्रिल काटकर अंदर दाखिल हुए.

उन्होंने सीधे अलमारी का ताला तोड़ा, जिससे अलार्म भी बजा, लेकिन उसी कमरे में सो रहे बेटे ऋत्विक गर्ग को कुछ सुनाई नहीं दिया. वीडियो में यह भी साफ दिख रहा है कि अगर ऋत्विक गर्ग की नींद खुलती तो चोर शायद उन्हें जान से मार देते. चोरी के दौरान एक चोर उनपर हमला करने के लिए लगातार देख रहा था.

चोर बड़ी तेजी और सफाई से नकदी, सोने-चांदी के जेवर समेटकर मौके से फरार हो गए. वारदात के दौरान घर के दूसरे कमरे में ऋत्विक की पत्नी और बच्चे भी गहरी नींद में थे. चोरों का आत्मविश्वास और तेजी देखकर यह साफ है कि वे इस काम में माहिर थे और पहले से तैयारी कर आए थे.

ग्रामीण डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि चोरी की घटना सिर्फ प्रगति पार्क कॉलोनी में ही नहीं, बल्कि सिमरोल और खुड़ैल थाना क्षेत्र के प्रगति विहार में भी हुई है.

एक अन्य सीसीटीवी वीडियो में नकाबपोश बदमाश हथियारों से लैस होकर चोरी करते दिख रहे हैं. पुलिस को शक है कि यह किसी संगठित गिरोह का काम है, जो शहर में लगातार वारदातें कर रहा है. घटनाओं के तार जोड़कर जांच शुरू कर दी गई है और फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.

सोमवार रात केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है. हालांकि, शहर में एक ही रात में कई जगह चोरी की वारदातें होना सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक को दर्शाता है. इलाके के लोग दहशत में हैं और रात के समय चौकसी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

फिलहाल पुलिस गिरोह की पहचान और गिरफ्तारी पर फोकस कर रही है, जबकि स्थानीय लोग चाहते हैं कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई हो ताकि अपराधियों का मनोबल टूटे और आम नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा मिल सके.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

थाने में छुट्टी! थानेदार का ऑडियो वायरल, यूजर ले रहे मजे

Story 1

धीरेंद्र शास्त्री की विंटेज कार सवारी: वायरल वीडियो पर उमड़ी प्रतिक्रियाएं

Story 1

सामने आया बड़ा सच: जानिए क्यों जया बच्चन सार्वजनिक रूप से लोगों से भिड़ जाती हैं

Story 1

वॉर 2: ऋतिक-जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने मचाया धमाल, फैंस बोले - ये फिल्म नहीं, एटम बम है!

Story 1

कुशीनगर में हड़कंप: 4 साल पहले मरे शख्स को कोर्ट ने घोषित किया गुंडा, जिला बदर का आदेश!

Story 1

कौन हैं सानिया चंदोक? जो बनेंगी सचिन तेंदुलकर की बहू

Story 1

रजनीकांत की कुली को लेकर उदयनिधि स्टालिन का पहला रिव्यू, फिल्म को बताया मास एंटरटेनर !

Story 1

कुली या वॉर 2: दर्शकों को कौन सी फिल्म आई ज़्यादा पसंद?

Story 1

क्या पाकिस्तान ने ट्रंप को साध लिया है? विशेषज्ञ दे रहे हैं चौंकाने वाले जवाब

Story 1

छत्तीसगढ़ में सेना को बड़ी सफलता, एक करोड़ के इनामी नक्सली धराशायी