मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला-तेलंगाना-महाराष्ट्र में तीन राज्यों के सबसे बड़े केंद्रीय कमेटी सदस्य विजय रेड्डी और डीवीसी लोकेश सलामे के मुठभेड़ में मारे जाने से मानपुर आरकेबी डिवीजन कमेटी का सफाया हो गया है। ऑपरेशन में शामिल एंटी नक्सल यूनिट डीआरजी टीम के साथ-साथ आईटीबीपी के जवान सुरक्षित लौट आए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की आधी रात को भारी बारिश के बीच दोनों शीर्ष माओवादियों का शव जिला मुख्यालय मोहला लाया गया है। नक्सल ऑपरेशन में बड़ी सफलता दिलाने वाले डीआरजी जवानों का एसपी वायपी सिंह ने हौसला बढ़ाया।
नक्सलियों के बड़े कैडरों की कांकेर बस्तर बॉर्डर पर मानपुर के सीमा क्षेत्र के जंगलों में मौजूदगी की गुप्त सूचना पर बुधवार सुबह 9 बजे के लगभग 32 सदस्यों की सशस्त्र डीआरजी की टीम मानपुर से मदनवाड़ा थाना क्षेत्र की ओर निकली हुई थी।
जंगल और पहाड़ी का कोना-कोना छानते हुए फोर्स देर शाम को ग्राम कारेकट्टा रेतेगांव के बीच बड़ी पहाड़ी में दाखिल हुई। इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों के दस्ते के साथ फोर्स की मुठभेड़ हो गई। सुरक्षा बल के जवानों ने चारों ओर से पहाड़ी को घेर रखा था।
भीषण गोलीबारी के बीच मुठभेड स्थल से माओवादियों के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर तथा आरकेबी डिवीजन कमेटी के चीफ सेक्रेटरी विजय रेड्डी, दंडकारण्य डिवीजन कमेटी कमांडर लोकेश सलामे को फोर्स ने मार गिराया। इन दोनों का शव और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री सहित हथियार बरामद हुए हैं।
जानकारी मिली है कि, फोर्स को बीते 6 अगस्त को खुसेखुर्द के जंगल में डीवीसी मेंबर श्रीकांत पूनेम को मुठभेड़ में हथियार सहित जिंदा पकड़ने के बाद एसपी वाईपी सिंह के निर्देश में मदनवाड़ा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के वापसी होने के संदेह में एंटी नक्सल यूनिट डीआरजी की टीम ट्रैप कर नक्सलियों की ताक में थी।
बुधवार देर शाम इस ऑपरेशन के तहत नक्सली फोर्स के चंगुल में फंस गए। पहाड़ी को चारों तरफ से घेरते हुए टॉप मोस्ट नक्सली लीडर 25 लाख के ईनामी विजय रेड्डी तथा 8 लाख के इनामी डीवीसी लोकेश सलामे को मार गिराया गया।
तीन राज्यों के टाप लीडर केंद्रीय कमेटी मेंबर विजय रेड्डी के संबंध में बताया गया कि, तेलंगाना, महाराष्ट्र तथा छत्तीसगढ़ के बस्तर तथा मोहला मानपुर अंबागढ चौकी जिले में उसका बड़ा नाम है। लोकेश सलामे मानपुर विकास खंड के ग्राम आमाकोडो निवासी है जो पिछले 20 वर्षों से नक्सली संगठन में डीवीसी रेंक में बस्तर के माड तथा मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में सक्रिय था।
मुठभेड़ में विजय रेड्डी, लोकेश सलामे मारे गए हैं। हमारी फोर्स सुरक्षित है, और भी नक्सलियों के मारे जाने की आशंका है। मुठभेड़ स्थल का आज दूसरे दिन सर्च कराया जा रहा है।, रात होने के कारण सर्च अभियान में फोर्स को परेशानी उठानी पड़ी है।
*मोहला-तेलंगाना-महाराष्ट्र तीन-तीन राज्यों के टॉप मोस्ट केंद्रीय कमेटी मेंबर विजय रेड्डी तथा डीवीसी लोकेश सलामे के एनकाउंटर से मानपुर आरकेबी डिवीजन कमेटी का खात्मा हो गया है।#Mohla #Maharashtra #Telangana pic.twitter.com/lrT3QF9MfH
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 14, 2025
क्या यूपी में का बा गायिका नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने पीटा? वायरल वीडियो का सच!
ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को सलाम: वायुसेना के अधिकारियों को सर्वोच्च सम्मान
नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव रद्द, हाई कोर्ट के आदेश पर दोबारा होंगे चुनाव
चाँद पर संबंध बनाने की सनक: NASA इंटर्न ने 184 करोड़ की चोरी कर मचाया हड़कंप!
सड़क पर पुनीत सुपरस्टार की पिटाई, वीडियो वायरल!
वॉर 2: क्या कियारा आडवानी ने फिल्म में सिर्फ ग्लैमर का तड़का लगाया? जानिए पूरी समीक्षा
वॉर 2 में बॉबी देओल का रहस्यमय धमाका: अल्फा और वो बच्ची कौन है?
अर्जुन तेंदुलकर ने की सानिया चंडोक से सगाई, सचिन के घर बजेगी शहनाई!
क्रिकेटर रोहित शर्मा बने डांसर, पत्नी रितिका संग स्टेज पर लगाए ठुमके!
NDA सांसद वीणा देवी के पास दो वोटर आईडी, तेजस्वी यादव ने उठाए SIR पर सवाल