लखनऊ में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। राजधानी में महज एक घंटे की मूसलाधार बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया है। वीवीआईपी कॉलोनियों में भी पानी भर गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है। कई गाड़ियां पानी में डूब गईं, तो कुछ बीच रास्ते में ही बंद हो गईं। लोग अपनी गाड़ियों को धक्का देकर निकालने को मजबूर हैं।
बारिश के चलते प्रशासन ने लखनऊ में आज कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है।
लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर में दो साल पहले जलजमाव को लेकर भारी हंगामा हुआ था। उस दौरान एक लड़की के साथ बदसलूकी की घटना भी सामने आई थी। दो साल बाद भी हालात जस के तस हैं। सड़के पानी में डूबी हैं और लोग परेशान हैं।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में पूरे प्रदेश में मानसून की गतिविधियां और तेज होने की संभावना जताई है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरी भाग के बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महराजगंज जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
हालांकि, 15 अगस्त से वर्षा की तीव्रता और व्यापकता में कमी आने की संभावना है।
*उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते हालात बिगड़ गए है. राजधानी लखनऊ में बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं.#Lucknow | #Rain pic.twitter.com/HKT72NLeGY
— NDTV India (@ndtvindia) August 14, 2025
खेल-खेल में मौत? किलर व्हेल हमले का वायरल वीडियो निकला झूठा!
किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही, 12 लोगों की मौत की आशंका
ऑपरेशन सिंदूर के जांबाज होंगे सम्मानित: पाकिस्तान को धूल चटाने वाले वीरों की सूची
गैंडे ने भैंसे को उठा-उठाकर पटका, 32 सेकंड में चूर किया गुरूर
रजनीकांत की कुली पर दर्शकों की दीवानगी, सोशल मीडिया पर छाए रिव्यू!
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, ईशान किशन को कप्तानी!
अविश्वसनीय! मेहमान की थाली छीनकर हुई ज़बरदस्त बेइज़्ज़ती, वीडियो देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी
सुंदर पिचई सचिन तेंदुलकर का लाइव मैच क्यों नहीं देखते थे? ओवल में कमेंट्री करते हुए खोला राज़
कौन हैं सानिया चंदोक? जो बनेंगी सचिन तेंदुलकर की बहू
ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, एक हफ्ते में करना होगा सरेंडर