राजस्थान में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद उमस और गर्मी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने अब 14-15 अगस्त से मानसून के फिर से सक्रिय होने की संभावना जताई है.
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सभी शहरों में मौसम शुष्क रहा. जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, सीकर समेत कई जिलों में हल्की धूप निकली, जबकि उदयपुर में थोड़ी बूंदाबांदी हुई. इस मानसून सीजन में राज्य में औसत से 55 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है.
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में 15 अगस्त से और पश्चिमी राजस्थान में 16 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है. श्रीगंगानगर और बीकानेर में उमस बढ़ गई है.
बुधवार को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर और बीकानेर में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सिरोही में 19.9 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 35 से 70 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई.
प्रमुख जिलों में न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहा: अजमेर (24.1 डिग्री), अलवर (26.4 डिग्री), जयपुर (27.6 डिग्री), पिलानी (24.7 डिग्री), सीकर (25.8 डिग्री), कोटा (26.8 डिग्री), चित्तौड़गढ़ (25.0 डिग्री), बाड़मेर (27.2 डिग्री), जैसलमेर (26.5 डिग्री), जोधपुर (26.6 डिग्री), बीकानेर (28.4 डिग्री), चूरू (26.5 डिग्री), श्री गंगानगर (29.2 डिग्री), नागौर (26.0 डिग्री), डूंगरपुर (25.3 डिग्री), जालौर (27.0 डिग्री), सिरोही (19.9 डिग्री), करौली (27.1 डिग्री) और दौसा (25.8 डिग्री सेल्सियस).
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और आसपास के दक्षिणी उड़ीसा, उत्तरी आंध्रप्रदेश तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके अगले 48 घंटों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने और तीव्र होकर वेल मार्क्ड लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है.
इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 15 अगस्त से और पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 16 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी भागों के कोटा, उदयपुर संभाग में 15 से 18 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में 15 से 21 अगस्त तक और बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 16 से 22 अगस्त तक बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है.
*बंगाल की खाड़ी, उड़ीसा व आंध्र प्रदेश तट पर बना कम दबाव का क्षेत्र। राज्य में आगामी दिनों में मानसून सक्रिय होने की प्रबल संभावना
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) August 13, 2025
अपडेट: 13 अगस्त pic.twitter.com/A49DJZQm5F
वॉर 2 या कुली: पहले दिन कौन मारेगा बाजी, जानिए कमाई का अनुमान
अतीक को मार गिराया, न्याय दिलाया बयान पड़ा भारी, पूजा पाल सपा से निष्कासित
ओवैसी की पीएम को नसीहत: अंग्रेजों को लव-लेटर लिखने वालों की नहीं, इस मौलवी की तस्वीर लगाओ
8 साल बाद मिला खोया बेटा, मां और भाई लिपटकर खूब रोए
पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने उड़ाने वाले पायलटों समेत नौ वायुसेना अफसरों को वीर चक्र!
खेल-खेल में मौत? किलर व्हेल हमले का वायरल वीडियो निकला झूठा!
अलास्का में पुतिन-ट्रंप मुलाकात का भारत ने किया स्वागत, कहा - यह युद्ध का युग नहीं
ट्रंप का टैरिफ बम फुस्स! 18 साल बाद भारत की क्रेडिट रेटिंग में उछाल
थाने में छुट्टी! थानेदार का ऑडियो वायरल, यूजर ले रहे मजे
क्रिकेटर रोहित शर्मा बने डांसर, पत्नी रितिका संग स्टेज पर लगाए ठुमके!