ननों को लेकर आगरा जा रही युवतियों का पलटा पासा, बजरंग दल सदस्यों के खिलाफ FIR
News Image

दुर्ग, छत्तीसगढ़: दुर्ग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी द्वारा ह्यूमन ट्रैफिकिंग के आरोप में गिरफ्तार की गई दो मलयाली ननों को बिलासपुर एनआईए कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी है। यह घटनाक्रम तब हुआ जब नारायणपुर की तीन युवतियां, जिन्हें ननों के साथ यात्रा करते हुए पकड़ा गया था, ज्योति शर्मा समेत बजरंग दल के कई सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने एसपी ऑफिस पहुंचीं।

इन युवतियों, कमलेश्वरी प्रधान, ललिता उसेंडी और सुकमति मंडावी, ने आरोप लगाया है कि ज्योति शर्मा और बजरंग दल के अन्य सदस्यों ने उन पर जातिसूचक टिप्पणियां कीं और झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने का दबाव डाला।

इन युवतियों को आगरा ले जाने और धर्मांतरण के आरोप में ही ननों को गिरफ्तार किया गया था। कमलेश्वरी प्रधान ने बताया कि वे अपनी मर्जी से मिशन अस्पताल में काम करने के लिए भोपाल जा रही थीं, लेकिन रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और झूठा मामला बना दिया, जिसके कारण ननों को जेल जाना पड़ा।

एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बजरंग दल की सदस्या ज्योति शर्मा थाने में घुसकर आदिवासी युवतियों से पूछताछ कर रही हैं और ननों को चुप रहने के लिए कह रही हैं।

पीड़ित युवतियों ने ननों को निर्दोष बताते हुए कहा कि बजरंग दल के लोगों के दबाव के कारण उन्हें जेल भिजवाया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे अपनी मर्जी से आगरा होते हुए भोपाल जा रही थीं और परिवारों की सहमति से मिशन अस्पताल में काम करने जा रही थीं। उन्होंने बताया कि उनके नाम से झूठा मामला बनाया गया है।

एनआईए कोर्ट ने दो मलयाली ननों को सशर्त जमानत दे दी है। इससे पहले 1 अगस्त 2025 को इस मामले में एनआईए कोर्ट में सुनवाई हुई थी, जिसमें कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

भारत-इंग्लैंड मैच में पाकिस्तानी जर्सी: प्रशंसक को मैदान से निकाला गया

Story 1

दोस्त की अंतिम यात्रा पर झूम उठा यार, वादा कर देगा भावुक!

Story 1

ओवल में आकाशदीप का अर्धशतक: नाइट वॉचमैन से हीरो तक का सफर!

Story 1

ननों को लेकर आगरा जा रही युवतियों का पलटा पासा, बजरंग दल सदस्यों के खिलाफ FIR

Story 1

राजस्थान: अजमेर में 250 दुकानों पर बुलडोजर, भारी पुलिस बल तैनात

Story 1

जडेजा का धमाका: इंग्लैंड में रनों की बौछार, तोड़े कई रिकॉर्ड!

Story 1

अमेरिका की धमकी पर मोदी का मास्टरस्ट्रोक, ट्रंप के उड़े होश!

Story 1

रिजिजू के पोस्ट पर बवाल: पाकिस्तानी नेता ने क्यों कहा, हमारे लोग संसद में - बघेल और सिंहदेव का पलटवार

Story 1

मैंने बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का जो वचन दिया था, वो पूरा हुआ - वाराणसी में पीएम मोदी

Story 1

आखिर कौन हैं अनंत वी. जोशी, जिनकी दो फिल्मों ने जीता नेशनल अवार्ड?