रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड दौरे पर साबित कर दिया कि टेस्ट में वो दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर क्यों हैं. बल्ले और गेंद दोनों से उन्होंने टीम इंडिया को कई बार मुश्किलों से निकाला है.
ओवल टेस्ट की पहली पारी में भले ही वो नौ रन बना पाए, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने फिर से अर्धशतक जड़ा. इस 53 रन की पारी के साथ जडेजा ने सुनील गावस्कर, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है.
जडेजा ने इस सीरीज के सभी पांच मुकाबले खेले और 86.00 के शानदार औसत से 516 रन बनाए हैं. उनके नाम एक शतक और पांच अर्धशतक हैं, यानी वह छह बार 50+ का स्कोर बना चुके हैं. वह इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
सुनील गावस्कर ने 1979 में, विराट कोहली ने 2018 में और ऋषभ पंत ने 2025 में इंग्लैंड में पांच 50+ स्कोर बनाए थे. अब जडेजा सबसे आगे निकल गए हैं.
जडेजा एक टेस्ट सीरीज में छठे या उससे निचले नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी हैं. अब तक ये रिकॉर्ड वीवीएस लक्ष्मण के नाम था, जिन्होंने 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ छठे या उससे निचले नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 474 रन बनाए थे.
विश्व स्तर पर वो तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 1989 में 506 रन बनाए थे. इस लिस्ट में पहले स्थान पर गैरी सोबर्स हैं, जिन्होंने 1966 में इंग्लैंड के खिलाफ 722 रन बनाए थे.
जडेजा निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने दिग्गज गैरी सोबर्स को पीछे छोड़ा.
अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के अलावा जडेजा ने गेंदबाजी से भी टीम इंडिया के लिए योगदान दिया है. उन्होंने ओवल टेस्ट की पहली पारी तक सीरीज में सात विकेट भी लिए थे.
रविंद्र जडेजा ने अपने रनों से सिर्फ रिकॉर्ड ही नहीं बनाए, बल्कि टीम के लिए डटकर खड़े भी रहे.
- 10 innings.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 2, 2025
- 516 runs.
- 86 average.
- 6 fifty plus scores.
WORLD WILL REMEMBER SIR JADEJA S HEROICS IN ENGLAND. 🐐🇮🇳 pic.twitter.com/dlOk3y7vPP
एबी डिविलियर्स का तूफान, साउथ अफ्रीका बना लीजेंड्स चैंपियन!
उसे मैं मुक्का मार देता : आकाश दीप की फ्रेंडली विदाई पर पोंटिंग का तीखा जवाब
ट्रंप के भारत पर गलत बयानों से भड़के देवेगौड़ा, बोले - भारतीय किसानों से सीखो!
क्या मोहम्मद सिराज पर दिल हार बैठीं काव्या मारन? सोशल मीडिया पर किया प्यार का इज़हार!
भारत-इंग्लैंड मैच में पाकिस्तानी जर्सी: प्रशंसक को मैदान से निकाला गया
जूता मारने की धमकी! डीआईओएस के सामने शिक्षक और लेखाधिकारी भिड़े, वीडियो वायरल
बच्चों को बचाने के लिए हंस ने सीगल को सिखाया सबक, शिकारी परिंदे की बज गई बैंड!
बाथरूम में गिरे झारखंड के शिक्षा मंत्री, एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाए जा रहे
मोहम्मद शमी की धमाकेदार वापसी, ईशान किशन को मिली कप्तानी, वैभव सूर्यवंशी हुए बाहर!
आखिर कौन हैं अनंत वी. जोशी, जिनकी दो फिल्मों ने जीता नेशनल अवार्ड?