काशी में सावन के पवित्र महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा विकास और श्रद्धा का संगम रहा। उन्होंने सेवापुरी के बनौली गांव में 2,183.45 करोड़ रुपये की 52 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। ये परियोजनाएं सड़क, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और पर्यटन जैसे क्षेत्रों को मजबूत करेंगी।
हालांकि, इस बार प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन नहीं किए। उन्होंने मंच से बताया कि वे दर्शन करना चाहते थे, लेकिन श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया।
मोदी ने कहा, मैं बहुत चाहता था कि सावन के इस पवित्र महीने में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करूं। लेकिन मेरे जाने से अन्य श्रद्धालुओं को असुविधा होती, इसलिए मैं यहीं से भोलेनाथ और मां गंगा को नमन करता हूं।
उन्होंने तमिलनाडु के राजेंद्र चोल मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि राजेंद्र चोल ने उत्तर भारत से गंगाजल लाकर उत्तर को दक्षिण से जोड़ा था। काशी तमिल संगमम जैसे प्रयास इसी दिशा में एक विनम्र कदम हैं। देश की एकता हर नई चेतना जगाती है और ऑपरेशन सिंदूर उसी का परिणाम है।
प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर पर भी बात की और कहा कि दुनिया ने भारत का रौद्र रूप देखा है। उन्होंने कहा कि भारत पर जो वार करेगा, वह पाताल में भी नहीं बचेगा। मोदी ने कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पच नहीं रही है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का दुख कांग्रेस और सपा से सहन नहीं हो रहा है। उधर आतंक का आका रोता है, इधर कांग्रेस, सपा वाले आतंकियों की हालत को देखकर रोते हैं। कांग्रेस हमारी सेनाओं के पराक्रम का लगातार अपमान कर रही है। कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा है।
मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी भी तुष्टीकरण की राजनीति में पीछे नहीं है। सपा के नेता संसद में पूछ रहे थे कि पहलगाम के आतंकवादियों को अभी क्यों मारा गया?
प्रधानमंत्री ने अंत में कहा कि यह नया भारत है। यह भोलेनाथ को भी पूजता है और देश के दुश्मनों के सामने काल भैरव भी बन जाता है।
मैं बहुत चाहता था कि सावन के इस पवित्र महीने में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करूं। लेकिन मेरे जाने से अन्य श्रद्धालुओं को असुविधा होती, इसलिए मैं यहीं से भोलेनाथ और मां गंगा को नमन करता हूं।
— Sanjay Mayukh (@drsanjaymayukh) August 2, 2025
— मा. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी#ViksitKashi pic.twitter.com/NbgHQE45Zm
किसानों के खातों में पहुंची सम्मान निधि की 20वीं किस्त, पीएम मोदी ने वाराणसी से जारी की
ओवल में टिकट दिखाकर स्टेडियम में घुसे रोहित शर्मा, वायरल हुआ वीडियो
इजराइल के दोस्त की मदद से सीरिया में रौशन होगा तुर्की, ईरान को झटका!
बेटियों के सिंदूर के बदले का वचन पूरा किया: वाराणसी में पहलगाम हमले का जिक्र कर बोले PM मोदी
IND vs ENG: साई सुदर्शन और बेन डकेट के बीच मैदान पर बवाल, पवेलियन लौटते समय हुई तीखी बहस
इंसानियत शर्मसार: शख्स ने अजगर को बाइक से बांधकर घसीटा, वीडियो वायरल
थप्पड़ कांड के बाद यात्री लापता, परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट!
क्या चाहते हैं आप! अंपायर पर भड़के केएल राहुल, कुमार धर्मसेना को लगी मिर्ची
मैनचेस्टर टेस्ट में हंगामा: पाकिस्तानी जर्सी पहनने पर प्रशंसक को मैदान से निकाला!
लालू के लाल तेज प्रताप ने महिलाओं संग की धान की रोपनी, चुनावी मौसम में चर्चा