ओवल टेस्ट में हाईवोल्टेज ड्रामा: क्या यशस्वी से डरे ओली पोप ने अंपायर से बोला झूठ ?
News Image

भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल मैदान में खेला जा रहा पांचवां टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है. भारतीय टीम ने पहली पारी में 224 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड 247 रनों पर सिमट गई और मामूली बढ़त हासिल कर पाई. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं.

दूसरे दिन के अंत में अंपायरों ने खराब रोशनी का हवाला देते हुए खेल रोक दिया. खेल खत्म होने से कुछ समय पहले ओली पोप और अंपायर कुमार धर्मसेना के बीच बातचीत हुई. लाइट मीटर से रोशनी की जांच की गई और कम रोशनी पाए जाने पर अंपायरों ने पोप को स्पिन गेंदबाजी का विकल्प दिया, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. ओवरटाइम होने के कारण स्टंप्स की घोषणा कर दी गई.

कहा जा रहा है कि यशस्वी जायसवाल की आक्रामक बल्लेबाजी को देखते हुए पोप स्पिनरों को गेंदबाजी पर लाने से डर रहे थे. इंग्लैंड टीम में जो रूट, हैरी ब्रूक और जैकब बेथेल जैसे स्पिन गेंदबाज मौजूद थे. पोप को डर था कि स्पिनरों के सामने यशस्वी खुलकर खेलेंगे और उन्हें मौके मिलेंगे. आकाश दीप को भी स्लॉट में गेंद मिलने पर वह खेलने से नहीं चूकते, इसलिए पोप ने मैदान छोड़ना ही बेहतर समझा.

अंपायर धर्मसेना ने पोप से कहा कि या तो स्पिनरों से गेंदबाजी करवाएं या खेल खत्म माना जाएगा. इस पर पोप ने स्पिनरों को लाने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पास स्पिनर्स नहीं हैं, हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि वह मजाक कर रहे थे.

दिन का अंत भारत ने 52/2 की बढ़त के साथ किया. आखिरी ओवरों में साई सुदर्शन (11) आउट हो गए, जिसका कारण पिच का असमान उछाल था. केएल राहुल ने 7 रन बनाने में 28 गेंदें खेलीं और क्रीज पर टिके रहे. दूसरी ओर, यशस्वी जायसवाल ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाए और वह नाइट वॉचमैन आकाश दीप (4) के साथ क्रीज पर मौजूद हैं.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

नोएडा में स्कूल के सामने से दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण!

Story 1

रोटी सेकने की अनोखी तकनीक देख शेफ भी हैरान!

Story 1

अच्छा बेटा या शिक्षक से पंगा? क्लास बंक करते पकड़ाया छात्र, हुई जमकर कुटाई!

Story 1

रूट-कृष्णा की बहस में कूदे केएल राहुल, अंपायर धर्मसेना से भी भिड़े!

Story 1

BSNL का धमाका: ₹1 में 30 दिन, 2GB डेटा प्रतिदिन!

Story 1

SSC प्रदर्शन: पुलिस की लाठियां, टूटे हाथ, सड़कों पर घसीटे गए! क्या हैं छात्रों और शिक्षकों की मांगें?

Story 1

ओवल टेस्ट में इंग्लैंड का भारी ब्लंडर, भारत की जीत की राह हुई आसान

Story 1

चीन ने पाकिस्तान को थमाया Z-10ME-02 अटैक हेलीकॉप्टर: क्या भारत के उड़ते टैंक को दे पाएगा टक्कर?

Story 1

बेटियों के सिंदूर के बदले का वचन पूरा किया: वाराणसी में पहलगाम हमले का जिक्र कर बोले PM मोदी

Story 1

रुला देगी धड़क 2 ? सिद्धांत और तृप्ति की फिल्म पर क्या है जनता की राय!